Advertisement
सड़क दुघर्टना में युवक की मौत
कोइलवर-कुल्हड़िया पथ की घटना कोइलवर : बस अभी कुछ ही देर में घर पहुंचेंगे, तो पूरे परिवार संग बैठ नये साल का जश्न मनायेंगे, ये चंद बातें धंडीहा निवासी गिरेंद्र सिंह के 32 वर्षीय छोटा पुत्र विशाल सिंह ने बीती रात 7:45 बजे अपने पिताजी के मोबाइल पर कहीं थी, लेकिन परिवारवाले को क्या पता […]
कोइलवर-कुल्हड़िया पथ की घटना
कोइलवर : बस अभी कुछ ही देर में घर पहुंचेंगे, तो पूरे परिवार संग बैठ नये साल का जश्न मनायेंगे, ये चंद बातें धंडीहा निवासी गिरेंद्र सिंह के 32 वर्षीय छोटा पुत्र विशाल सिंह ने बीती रात 7:45 बजे अपने पिताजी के मोबाइल पर कहीं थी, लेकिन परिवारवाले को क्या पता कि विशाल का यह फोन कॉल उनके पिताजी आखिरी बार सुन रहे है़
विशाल प्रतिदिन अपने व्यवसाय कार्याें को निबटा कर रात्रि नौ बजे तक घर पहुंच जाता था़ परंतु जब विशाल दस बजे रात्रि तक घर नहीं पहुंचा, तो घरवालों की बेचैनी बढ़ती गयी और उनके मोबाइल पर लगातार संपर्क किया जा रहा था, लेकिन कोई रिसपांस नहीं मिल रहा था़ अंतत: परिजनों ने दोस्तों को फोन मिलाया फिर भी पता नहीं चलने पर खुद खोजबीन में निकल पड़े, जिसके बाद सुरौधा कॉलोनी से कुल्हड़ीया जानेवाले पथ पर मोटरसाइकिल के साथ विशाल गिरा हुआ मिला़
कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार विशाल ने अपने पिता से बात के दौरान बताया था कि अपने दोस्त को कुल्हड़ीया से छोर तुरंत वापस आयेंगे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था़ कोइलवर थाना क्षेत्र के सुरौधा कॉलोनी कुल्हड़ीया पथ के रास्ते अपने पल्सर बाइक से घर लौट रहा था, जो बरहम बाबा मठिया के समीप असंतुलित हो गिर पड़ा और ठंड भरी रात में अचेतावस्था में पड़ा रहा. जब परिजन खोजते-खोजते घटनास्थल पर पहुंचे, तो देख काठ मार गया़ आनन-फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर लाये, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है.
नये साल में बच्चों को मंदिर ले जाने का किया था वादा : गुरुवार की शाम अपने दोनों बच्चे से वादा कर गये थे कि नववर्ष पर उन्हें पूजा-पाठ के लिए मंदिर ले चलेंगे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था, जब घटना की सूचना पाकर संवाददाता सुबह दस बजे उनके घर पहुंचे, तो नौ वर्षीय पुत्री आस्था व सात वर्षीय पुत्र खेलने में मशगूल थे़
क्योंकि अब तक पिता की मौत की बात परिजनों ने बच्चों से छुपा रखी थी कि अब उनके सिर से पिता का साया उठ चुका है, लेकिन कुछ ही देर में बच्चे की चेहरे की मुस्कान हृदय विदारक हो गयी़ विशाल के शव पहुंचते ही चारों ओर रोने-बिलखने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया़ मृतक के पिता गिरेंद्र सिंह को जैसे काठ मार गया हो, वहीं उनकी माता सुनैना देवी का रो-रो बुरा हाल था़
घटना के बारे में मृतक की पत्नी नीलम सिंह को उनके सुहाग उजड़ जाने की सूचना मिलते ही बेसुध होकर गिर पड़ी़ इधर विशाल के सड़क दुघर्टना में असमय मौत को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है़ व्यवसायी वर्ग के लोगों ने भी विशाल के असमय मौत पर दुख: व्यक्त करते हुए नव वर्ष नहीं मनाने की बात कही़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement