भभुआ (नगर) : कैमूर में व्यावसायिक पाठ्यक्रम आधारित कॉलेज की स्थापना, नक्सलग्रस्त प्रखंड अधौरा में सरकारी कॉलेज की स्थापना एवं जिले के महाविद्यालयों में शैक्षणिक सुधार को लेकर पिछले दिनों से भाजपा युवा नेता पंकज कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय पर चल रहा छात्रों का आमरण अनशन तीसरे दिन डीएम अरविंद कुमार सिंह के आश्वासन पर समाप्त हो गया.
गौरतलब है कि भाजपा युवा नेता के समर्थन में छात्र गत दो दिनों से उक्त मांगों को लेकर आमरण अनशन पर थे. बुधवार को डीएम घटनास्थल पहुंचे और छात्रों की मांगों का समर्थन करते हुए विभागीय कारवाई पर सहमति जताने के बाद प्रधान सचिव शिक्षा विभाग बिहार एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, के उप कुलपति को लिखित आवेदन की प्राप्ति प्रतिलिपि के उपरांत छात्रों ने भूख हड़ताल समाप्त की.
इसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह द्वारा छात्रों को जूस पिलाया गया. अनशन समाप्त होने के बाद भाजपा के युवा नेता ने कहा कि अगर सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा कैमूर के छात्रों को न्याय नहीं मिला, तो अगला आंदोलन पटना में होगा. अनशन पर सुजीत कुमार, शिशिर राज, धर्मेद्र, मोनू, प्रेम, रवि, गोलू, पियूष तिवारी, दीपू सहित दर्जनों मौजूद बैठे थे.
छात्र संगठनों का समर्थन
उच्च शिक्षा की मांगों को ले समाहरणालय पर भाजपा युवा नेता के नेतृत्व में बैठे छात्रों के अनशन समाप्ति से पूर्व उनके समर्थन में जयहिंद ग्रुप एवं छात्र युवा शक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया और घटनास्थल पर पहुंच कर छात्रों का स्वागत किया. स्वागत जुलूस में किशन कुमार, जय हिंद ग्रुप के सुजीत पटेल, शिव बाबू, छात्र युवा शक्ति के आरजू खां, नीतीश दूबे, आनंद प्रकाश, ओम प्रकाश आदि शामिल थे. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने पहुंच कर छात्रों को आशीर्वाद दिया.