भभुआ (कार्यालय) : 2011-12 में सीएमआर का चावल बकाया रखने वाले मिलरों की संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. मंगलवार को डीएम के नेतृत्व में हुई बैठक में डीएम ने सर्टिफिकेट केस वारंटी मिलरों की परिसंपत्ति इस महीने में नीलाम करने का निर्देश दिया.
इसके लिये एसएफसी के जिला प्रबंधक व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को बकाया रखने वाले मिलरों के संपत्ति का ब्योरा उक्त प्रखंड के सीओ के साथ बनाने व नीलामी की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया. वहीं डीएम ने वारंटी मिलरों को गिरफ्तार करने की कमान स्वयं व भभुआ/मोहनिया के एसडीओ को सौंपी है.
बैठक में उन्होंने कहा कि किसी वारंटी मिलर की सूचना मिलती है, तो सूचना तुरंत डीएम व एसडीओ के मोबाइल पर देने के लिये कहा साथ ही कहा कि बकाया रखने वाले मिलरों को अब स्वयं गिरफ्तार करेंगे. इसके लिये उन्होंने सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिये कहा सीएमआर का चावल जमा मामले में कैमूर के खराब प्रदर्शन पर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए युद्ध स्तर पर चावल जमा कराने का निर्देश दिया है.
साथ ही 2012-13 में सीएमआर का चावल रखने वाले मिलरों पर डे टू डे मॉनीटरिंग के लिये प्रत्येक चार मिल पर एक पदाधिकारी नियुक्त किये गये जो प्रति दिन मिलरों से बात कर चावल जमा कराएंगे साथ ही मिलरों के स्टॉक वेरिफिकेशन कर प्रति दिन लिखित रिपोर्ट करेंगे. उन्होंने हर हाल में दिसंबर महीने में चावल जमा कराने का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि चावल जमा करने में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में मोहनिया/भभुआ के एसडीओ, एसएफसी जिला प्रबंधक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.