21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ-अधौरा रोड पर ट्रैक्टर पलटा, 11 जख्मी

अधौरा (कैमूर) : सोमवार की शाम भभुआ-अधौरा रोड पर धरती माई के पास एक ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर सवार 11 लोग जख्मी हो गये. इसमें चार की हालत गंभीर बतायी जाती है. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास […]

अधौरा (कैमूर) : सोमवार की शाम भभुआ-अधौरा रोड पर धरती माई के पास एक ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर सवार 11 लोग जख्मी हो गये. इसमें चार की हालत गंभीर बतायी जाती है. सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के परसथुआं थाना अंतर्गत तपोवन गांव से धान की कटनी कर दर्जनों मजदूर ट्रैक्टर से अपने गांव अधौरा के खामकला लौट रहे थे. इसी दौरान धरती माई के पास नियंत्रण खो देने के कारण ट्रैक्टर पलटी खा गया. इसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये.
घटना को देख राहगीरों ने आनन-फानन में इसकी सूचना थाने व वरीय अधिकारियों को दी इसके बाद भभुआ से एंबुलेंस भेज कर घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में कई बच्चें भी हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में अधौरा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, स्थानीय लोग में वशिष्ठ पांडेय ने अहम भूमिका निभाई.
इमरजेंसी में एक डाॅक्टर देख भड़‍के विधायक
घटना की सूचना पाकर चैनपुर विधायक ब्रिजकिशोर बिंद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि घायल 11 लोंगों का महज एक डॉक्टर एसके मांझी इलाज कर रहे हैं. इसे देख उन्होंने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि घटना की सूचना घंटों पहले मिल जाने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त चिकित्सक की व्यवस्था नहीं की गयी है. यह घोर लापरवाही है.
घायलों की सूची
1. शंकर मुसहर 2.कन्हाई मुसहर 3.मुनिया देवी 4. बिहारी मुसहर 5.तानबुड़ुक मुसहर 6. फुल कुमारी 7. मीरा कुमारी 8. राअशीष मुसहर 9. श्याम रथी कुमारी 10.तेतरी कुमारी 11. अंगद मुसहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें