हिरण के शिकार में पांच पर एफआइआरप्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) प्रखंड के हरीपुर गांव के पास मकरीखोह पूर्वी के जंगलों में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने हिरण के सींग बरामद किया है. वन के क्षेत्रीय पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि टोड़ी के वनपाल अवध बिहारी को गुप्त से सूचना मिली कि मकरी खोह पूर्वी में हिरण का शिकार किया गया है तथा शिकार को बेचा जा रहा है. उसकी सूचना पर वनपाल अवध बिहारी व वनरक्षी सुरेश अपने दलबल के साथ जंगल में पहुंचे तो घटनास्थल से हिरण का तत्काल काटा हुआ सींग तथा शिकार काटने में प्रयोग किया गया लकड़ी बरामद किया गया. सूत्रों से पता चला है कि पथ विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी हरीपुर गांव में हिरण मारे जाने की खबर को लेकर पहुंचे तथा हिरण के शिकार को खोजने के लिए तीन चार घर में छापा मार कर हिरण के शिकार को ढूंढ़ने का प्रयास कियाङ लेकिन, घर में शिकार नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्राय: इस क्षेत्र में जंगली जानवरों को मार कर इनके मीट को व्यापार किया जा रहा है. इस खबर को लेकर वन विभाग के अधिकारी चौकन्ने थे. शिकारियों को पकड़ने के लिए कई दिनों से लगे हुए थे. वनों के क्षेत्र के पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि हिरण मारने के जुर्म में पांच लोगों पर नामजद प्राथिमकी दर्ज की गयी है. नामजद प्राथमिकी दर्ज होने वालों मे हरीपुर गांव के ही भरत बिंद, नचक बिंद, करिया बिंद, सरीवन बिंद तथा किशोरी पासी है……………………………………फोटो- 14. हिरण के सींग………………………………….
BREAKING NEWS
हिरण के शिकार में पांच पर एफआइआर
हिरण के शिकार में पांच पर एफआइआरप्रतिनिधि, भगवानपुर (कैमूर) प्रखंड के हरीपुर गांव के पास मकरीखोह पूर्वी के जंगलों में वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने हिरण के सींग बरामद किया है. वन के क्षेत्रीय पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि टोड़ी के वनपाल अवध बिहारी को गुप्त से सूचना मिली कि मकरी खोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement