नाले की सफाई के बाद निकाले कीचड़े से प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) वर्षों बाद स्थानीय बाजार स्थित हो रही नाले की सफाई के बावजूद भी लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस नाले की सफाई से सिर्फ आधे बाजार वासी की समस्या दूर हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ शेष बचे नालों के भागों की सफाई नहीं होने से लोगांे में चिंता की लकीरें उभरती नजर आ रही है. उक्त कार्य पंचायत मुखिया एवं कुछ निजी लोगांे की मदद से कराया जा रहा है.- योजना लेकर कराया गया होता कार्य तो होता बेहतर लोगों का मानना है कि इस नाले की सफाई किसी योजना के अंतर्गत की गयी होती तो शायद और बेहतर होता. लोगांे के सहयोग से हो रही नाले की सफाई से बाजार के आधे भाग के लोग समस्या के मकड़ जाल से अभी भी नहीं उबर पा रहे हैं.- कचड़ा एवं गंदगी पसरने से वातावरण हो रहा दूषित एसएफसी गेट के पश्चिम तरफ से लेकर दक्षिण छोर तक कॉमरेड बच्चन सिंह के मूर्ति तक जाम हुए नाले की सफाई हो रही है. उसमें से निकाली गयी गंदगी एवं उस कचड़े को नाले के पास छोड़ दिया गया है. नतीजा निकल रही सड़ांध दुर्गंध से वातावरण दूषित हो रहा है.- जल जमाव से मुहल्लेवासी रहते हैं परेशान मोहल्लावासियों में शामिल डॉ. भरत मिश्र, अजय सिंह, डॉ.सुभाष, जैनुद्दीन अंसारी आदि कई लोगों ने कहा कि नाले के जाम के वजह से पानी गली में जमा हो गया है. जिसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं दिखता है. जबकि इसकी सूचना हम सभी के द्वारा कई बार प्रखंड के अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों को दिया जा चुका है. लेकिन छ: माह बित गये अब तक इस समस्या से निजात कब मिलेगी. कुछ कहा नहीं जा सकता. – कहते हैं बाजारवासी – रंजीत सिंह उर्फ नन्हक कहते हैं कि नाले को बना देना जितना अनिवार्य है. उससे कही ज्यादा ध्यान नालियों की सफाई पर भी देनी चाहिए. प्रशासनिक स्तर पर पहल हो जाती तो संभवत: पूरे बाजार वासियांे को नालांे की परेशानी से निजात मिल जाता. – व्यवसायी मनीष गुप्ता कहते हैं कि नाले से निकली गंदगी युक्त कचड़ा अब असहनीय दुर्गंध देने लगा है. इससे व्यवसाय करने हेतु इस रास्ते गुजरना मुश्किल हो गया. चाहिए कि नाले से बाहर निकाली गयी गंदगी को बाजार से कहीं दूर ले जाकर बाहर फंेकना चाहिए. पंचायत मुखिया फुलकेशरी देवी का कहना है कि बाजार में बने नाले की परेशानी से निजात दिलाने के लिये मेरे स्तर से पूर्ण रूप से पहल किया जायेगा. साफ-सफाई किसी योजना में नहीं लिये जाने से अपने स्तर से पहल कर साफ-सफाई कराया जा रहा है……………..फोटो………..12.नाले की सफाई करते मजदूर 13.रंजीत व मनीष
BREAKING NEWS
नाले की सफाई के बाद निकाले कीचड़े से
नाले की सफाई के बाद निकाले कीचड़े से प्रतिनिधि, रामगढ़ (कैमूर) वर्षों बाद स्थानीय बाजार स्थित हो रही नाले की सफाई के बावजूद भी लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस नाले की सफाई से सिर्फ आधे बाजार वासी की समस्या दूर हो सकती है. वहीं दूसरी तरफ शेष बचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement