23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलादुल नबी का जुलूस निकला-नहीं

मिलादुल नबी का जुलूस निकला-नहीं रामगढ़(कैमूर). गुरुवार को मुस्लिम धर्मावलंबियांे ने स्थानीय बाजार में जश्न ईद मिलादुल नबी के त्योहार के अवसर पर जुलूस निकाला गया.यह जुलूस अंजुमन रजाय मुस्तफा कमेटी के द्वारा निकाली गयी थी. इस जुलूस में उक्त समाज के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष कुदुस अंसारी […]

मिलादुल नबी का जुलूस निकला-नहीं रामगढ़(कैमूर). गुरुवार को मुस्लिम धर्मावलंबियांे ने स्थानीय बाजार में जश्न ईद मिलादुल नबी के त्योहार के अवसर पर जुलूस निकाला गया.यह जुलूस अंजुमन रजाय मुस्तफा कमेटी के द्वारा निकाली गयी थी. इस जुलूस में उक्त समाज के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. नेतृत्व कमेटी के अध्यक्ष कुदुस अंसारी ने किया. गौरतलब है कि इस पर्व पर गांव से निकली हुई जुलूस अपने विभिन्न निर्धारित रास्ते से होकर बाजार भ्रमण किया. इस दौरान लोगों ने पैगंबर मोहम्मद साहब के आज के दिन हुई जन्म को लेकर कई एक नारे भी लगाते देखे गये. जुलूस में इलियास अंसारी,सलिमुद्दीन अंसारी,मामून रसीद, हाफीज, जहांगीर अंसारी, अख्तर अंसारी आदि ने कहा कि आलाताला में आज ही के दिन पैगंबर मोहम्मद साहब को रहमत बना कर दुनिया में भेजा था. सबको एक समान अमन चैन आदि स्थापित को लेकर हजरत मो.साहब ने ऐसे कई संदेश भी दिये थे. इस जुलूस में मौके पर प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखा. फोटो:-जुलूस निकालते मुस्लिम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें