Advertisement
जर्जर हुए पाइप, कैसे बुझेगी खेतों की प्यास
विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहे किसान नुआंव (कैमूर) : प्रखंड क्षेत्र के कारीराम गांव के उत्तरी भाग में स्थित बाबा वंशी वीर धाम के पास किसान राम सुरेश सिंह के खेत में वर्ष 2006 में नलकूप विभाग द्वारा ट्यूबवेल लगाया गया था. लेकिन, विभाग की लापरवाही का परिणाम यह है कि ट्यूबवेल से पानी […]
विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहे किसान
नुआंव (कैमूर) : प्रखंड क्षेत्र के कारीराम गांव के उत्तरी भाग में स्थित बाबा वंशी वीर धाम के पास किसान राम सुरेश सिंह के खेत में वर्ष 2006 में नलकूप विभाग द्वारा ट्यूबवेल लगाया गया था. लेकिन, विभाग की लापरवाही का परिणाम यह है कि ट्यूबवेल से पानी अब तक किसानों को एक बूंद भी पानी नहीं मिला.
किसानों ने पूर्व सांसद से लगायी गुहार : किसान राम सुरेश सिंह ने अन्य किसानों के साथ मिल कर विगत 10 दिसंबर को पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह से विभाग की उपेक्षा से तंग आकर ट्यूबवेल चालू कराने की गुहार लगायी. पूर्व सांसद की पहल पर पोल, तार व ट्रांसफाॅर्मर लगवाया गया, जिसके बाद आनन-फानन में पहुंचे सिंचाई विभाग के पदाधिकारियों ने अपना पीछा छुड़ाते हुए ट्यूबवेल को चालू कर कोरम पूरा कर दिया और चलते बने.
जमीन के नीचे बिछा दिये गये खराब पाइप : विभाग की अनेदखी का आलम यह रहा कि 900 वर्ग फुट में भूमि के नीचे खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए लगाये गये पाइपों को इतना खराब तरीके से लगाया गया है. लोहे के पाइप जगह-जगह से फूट गये हैं. इससे पानी खेतों तक पहुंच ही नहीं पाता है. किसान किसी तरह अपना पाइप जोड़ कर खेतों तक पानी ले जाते हैं.
जब तक फसल के पौधे छोटे होते हैं खेतों में पाइप बिछा कर पानी ले जाया जाता है. लेकिन फसल बढ़ने पर किसान दूर तक पानी नहीं ले जा पाते हैं. विभाग ने अंडरग्राउंड लोहे के पाइपों को ट्यूबेल के पश्चिम भाग में 52 मीटर, दक्षिण में 54 मीटर, पूरब व उत्तर में 185 मीटर तक पाइपों का जाल बिछा रखा है. ये पाइपें इतनी जर्जर व जाम हैं कि पानी खेतों तक पहुंचने के बजाय रास्ते में ही बह जाता है.
ट्यूबेल के कन्वर्टर से नहीं जोड़े गये पाइप : किसानों की मानें तो विभाग द्वारा ट्यूबेल से सभी पाइपों में पानी पहुंचाने के लिये बने कन्वर्टर को जल्दबाजी में जीर्ण शीर्ण अवस्था में ही छोड़ कर चले गये. इन पाइपों को कन्वर्टर से नहीं जोड़ा गया. इससे थोड़ी दूरी तक खेतों में पानी पहुंचाने के लिए किसान अपनी पाइप लगा पानी को ले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement