14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैजिक के धक्के से छात्र घायल, हालत गंभीर

मैजिक के धक्के से छात्र घायल, हालत गंभीर सड़क पार करने के दौरान कुदरा बाइपास पर हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भभुआ-कुदरा बाइपास सड़क पर बुधवार को ऑटो से उतर कर सड़क पार करने के दौरान एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र मैजिक के धक्के से गंभीर रुप से घायल हो गया. छात्र सड़क पार कर पढ़ने […]

मैजिक के धक्के से छात्र घायल, हालत गंभीर सड़क पार करने के दौरान कुदरा बाइपास पर हुई दुर्घटना प्रतिनिधि, भभुआ (सदर)भभुआ-कुदरा बाइपास सड़क पर बुधवार को ऑटो से उतर कर सड़क पार करने के दौरान एक 10 वर्षीय स्कूली छात्र मैजिक के धक्के से गंभीर रुप से घायल हो गया. छात्र सड़क पार कर पढ़ने के लिए स्कूल जा रहा था. बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के कोशडिहरा का रहनेवाला हिमांशु कुमार (पिता बिगाऊ साह) गांव के अन्य बच्चों के साथ गांव के ही रामलाल सिंह के ऑटो से पढ़ने के लिए भभुआ कुदरा बाइपास पर स्थित एक प्राइवेट विद्यालय आ रहा था. इसी दौरान स्कूल के पास सड़क पार करने के दौरान सामने से आ रहे एक स्कूली के मैजिक ने छात्र को धक्का मार दिया. मैजिक के धक्के से छात्र बुरी तरह जख्मह हो गया. इधर, छात्र को धक्का मारने के बाद मैजिक चालक वहां से फरार हो चला. दुघटना में घायल छात्र को तत्काल ऑटो पर लाद सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज डाॅ सिद्धार्थ राज सिंह की देखरेख में भर्ती कर चल रहा है. फोटो:-12. घायल किशोर बोरिंग में पत्थर व मिट्टी डालने को लेकर मारपीटबेलांव थाना क्षेत्र के बिछिया गांव की घटना, गंभीर रुप से घायल दो लोगों को किया गया बनारस रेफरपुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, भभुआ (सदर) खेत में लगी बोरिंग में मिट्टी व पत्थर डाल कर उसे क्षतिग्रस्त करने को लेकर हुए विवाद में मंगलवार की देर रात बेलांव थाना क्षेत्र के बिछिया गांव में कुछ बदमाशों ने दो लोगों को पीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना रात 10 बजे की बतायी जाती है. बिछिया गांव के रहनेवाले 65 वर्षीय कृष्णा प्रसाद खेत पर हो रहे पटवन को देखने के लिए निकले थे. खेत पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनकी बोरिंग वाले स्थान में किसी ने ईंट पत्थर व मिट्टी डाल कर उसे बंद कर दिया है. इस पर उन्होंने इसकी शिकायत गांव के रहनेवाले कुछ लोगों से करते हुए उन पर बोरिंग को क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया. इस आरोप पर लोग भड़क गये और किसान को लाठी डंडे से मारने-पीटने लगे. इस दौरान पास ही मौजूद गांव के ही एक अन्य किसान मोती कहार(50) ने जब किसान को पीटते देख लोगों को ऐसा करने से मना किया, तो लोग उसे भी लाठी डंडे से पीटने लगे. लोगों द्वारा की गयी पिटाई से दोनों गंभीर रुप से घायल हो कर वहीं गिर पड़े. किसानों को गिरते देख सभी लोग वहां से फरार हो गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन मौके पर जुटे और दोनों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लेकर आये. यहां दोनों की स्थिति को देखते हुए डाॅ एसके मांझी ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया. इस मामले में घायलों के परिजनों द्वारा बेलांव थाने में गांव के बाबूलाल यादव, रामाशीष यादव, भोला यादव, सचनू यादव, गुड्डु यादव व बचाऊ यादव पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बेलांव थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए आरोपित सचनू यादव व बचाऊ यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की धर-पकड़ में पुलिस लगी हुई है. ……………………………फोटो:- 14. बेहतर इलाज के लिए रेफर कर ले जाते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें