भभुआ (कोर्ट) : भभुआ थाना के सीवों की तेतरा देवी ने अपने पति, ननद और सास ससुर के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या का प्रयास का परिवाद दायर किया है. तेतरा देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष कहा कि उसकी शादी 2010 में चांद थाना के नौकटा निवासी मैथुन बिंद के साथ हुई और तीन साल बाद गवना हुआ.
गवना के समय से ही उसके पति, सास, ससुर व ननद दहेज में बाइक और भैंस की मांग करने लगे. किसी तरह समझा बुझा कर वह विदा हो कर अपने पति के घर आयी. नवंबर 2015 में एक बेटी को जन्म दिया.
इसके बाद से उसके पति मैथुन बिंद, ससुर बालेश्वर बिंद, सास कंचन देवी, ननद सोनी देवी व दारोगा प्रताड़ित करने लगे. 12 दिसंबर की रात सबने सभी मिल कर मारपीट की और जला कर मारने की कोशिश भी. किसी तरह भाग कर किसी प्रकार जान बचायी.