7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अधिकारी हुए नियुक्त

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अधिकारी हुए नियुक्त सदर व अनुमंडलीय अस्पताल सहित पीएचसी को बेहतर बनाने के लिए नोडल पदाधिकारी हुए नियुक्तप्रतिनिधि, भभुआ(सदर) स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों […]

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए अधिकारी हुए नियुक्त सदर व अनुमंडलीय अस्पताल सहित पीएचसी को बेहतर बनाने के लिए नोडल पदाधिकारी हुए नियुक्तप्रतिनिधि, भभुआ(सदर) स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नोडल पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. बनाये गये नोडल पदाधिकारी की जिम्मेवारी इलाज के लिए आनेवाले मरीजों की मिलनेवाली सुविधा और रखरखाव की देखरेख व उसमें आमूल चुल बदलाव की जिम्मेवारी दी गयी है.संस्थान/प्रखंड का नाम® नोडल पदाधिकारीसदर अस्पताल भभुआ®डा. प्रह्लाद सिंह उपाधीक्षक सदर अस्पताल भभुआरेफरल अस्पताल रामगढ़®अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कैमूर रामानंद सिंहअनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया®जिला कार्यक्रम प्रबंधक डा. विवेक कुमारप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांद®डा. अनिल कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी कैमूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र चैनपुर®जिला लेखा प्रबंधक सत्येंद्र भारद्वाजप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर®जिला अनुश्रवण एवं मुल्यांकन पदाधिकारी मुजफ्फर अजली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव®डा. एचएन पांडेय एनभीबीडीसीपी ऑफिसर कैमूरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा®डा. रवींद्र चौधरी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर®डा. अकरम अली, संचारी रोग पदाधिकारीप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती®डा. अकरम अली, संचारी रोग पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधौरा®डा. एससी लाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी कैमूरप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भभुआ®जिला डाटा सहायक(आशा) सह प्रभारी सामुदायिक उत्प्रेरक जिला स्वास्थ्य समिति कैमूर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें