गायब मिले डॉक्टर व कर्मचारीफलैग़-सीएस ने अधिकारियों साथ चैनपुर व खरीगांवा पीएचसी का किया देर रात औचक निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी थे भभुआ में, असपताल में बिना पंजीकरण के किया जा रहा था मरीजों का इलाज प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) रविवार की देर रात सिविल सर्जन डॉ केबीपी सिंह ने अधिकारियों के साथ चैनपुर व खरीगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण के दौरान डॉक्टर व कर्मचारी केंद्र से गायब पाये गये. जबकि, पीएचसी की सारी जवाबदेही लिये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राज नारायण लापरवाही बरतते हुए भभुआ स्थित आवास पर आराम फरमाते पाये गये. सिविल सर्जन डॉ केबीपी सिंह के उक्त केंद्राें के औचक निरीक्षण के दौरान एसीएमओ डॉ रामानंद प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह व जिला लेखा प्रबंधक सत्येंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे. गौरतलब हो कि शनिवार की बैठक के दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाह रवैये से खासे नाराज थे और इसमें सुधार करने को सीएस को सख्त निर्देश दिया था. इसी आदेश का तामिला पर सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारी औचक निरीक्षण को निकले थे. सिविल सर्जन औचक निरीक्षण के दौरान रात 10:15 बजे चैनपुर व 10:45 बजे खरीगांवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो वहां ड्यूटी रोस्टर के अनुसार संविदा चिकित्सक डॉ बांके बिहारी सिंह अनुपस्थित थे. जबकि, केंद्र में बने आपातकालीन कक्ष से कर्मचारी भी गायब थे. जबकि, एएनएम कुसुम कुल्लु व सुमति कुमारी रोस्टर के अनुसार उपस्थित थी. लेकिन, वह सभी अपने ड्रेस में नहीं थीं. जांच के क्रम में सिविल सर्जन ने वहां प्रसव के लिए भरती दो महिलाओं के संबंध में पूछा तो वहां मौजूद एएनएम ने बताया कि प्रभारी के नहीं रहने के चलते बिना पंजीकरण के ही मरीजाें को भरती कर लिया गया है. जांच के दौरान आयुष चिकित्सक डॉ हारून रसीद खान पीएचसी पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों को केंद्र के बगल में स्थित घर में रहना बताया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह ने जब उनसे वहां पदस्थापित नहीं होने व ड्यूटी रोस्टर में नाम नहीं होने के बावजूद वहां उपस्थित रहने के संबंध में पूछा तो डॉ हारून रसीद ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने टेलीफोन कर उन्हें वहां ड्यूटी करने का निर्देश दिया था. वहीं, जब प्रभारी डॉ राज शेखर से जब इस संबंध में मोबाइल से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने को भभुआ में होने की बात बतायी. औचक निरीक्षण व कार्रवाई के संबंध में सिविल सर्जन डॉ केबीपी सिंह ने बताया कि अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी सहित चिकित्सकों व कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी और सारी कार्रवाई व जांच की सूचना डीएम को भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि ड्यूटी से गायब रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ताकि मरीजों को सरकार द्वारा भेजी जानेवाली सुविधा में कोई कोताही न बरते……………….फोटो………….15.निरीक्षण करते सिविल सर्जन केबीपी सिंह……………………………….
गायब मिले डॉक्टर व कर्मचारी
गायब मिले डॉक्टर व कर्मचारीफलैग़-सीएस ने अधिकारियों साथ चैनपुर व खरीगांवा पीएचसी का किया देर रात औचक निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी थे भभुआ में, असपताल में बिना पंजीकरण के किया जा रहा था मरीजों का इलाज प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) रविवार की देर रात सिविल सर्जन डॉ केबीपी सिंह ने अधिकारियों के साथ चैनपुर व खरीगांवा प्राथमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement