भभुआ (कार्यालय) : भभुआ थाने के परपातीपुर में भूमि विवाद में धनकटनी को लेकर नरांव एवं परपातीपुर के दो पक्षों के बीच गोली चलने की खबर है.
सूत्रों के अनुसार नरावं के कुछ किसान परपातीपुर सिवान में धान काटने गये थे जहां परपातीपुर के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया. इस दौरान गोली चलने की खबर है. सूचना मिलने क बाद थाना प्रभारी कुणाल चंद्र सिंह रवाना हो गये थे.