17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंस्पायर्ड प्रतियोगिता में शांतनु ने बढ़ाया कैमूर का मान

इंस्पायर्ड प्रतियोगिता में शांतनु ने बढ़ाया कैमूर का मानप्रतियोगिता में राष्ट्रीयस्तर पर प्राप्त किया दूसरा स्थान79 रुपये की लागत से आठ से 10 किलो वजन ढोनेवाले रोबोट का किया इजादप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती. इस बात को सच कर दिखाया है कैमूर के शांतनु कुमार पांडेय ने. आइआइटी दिल्ली में पांचवें […]

इंस्पायर्ड प्रतियोगिता में शांतनु ने बढ़ाया कैमूर का मानप्रतियोगिता में राष्ट्रीयस्तर पर प्राप्त किया दूसरा स्थान79 रुपये की लागत से आठ से 10 किलो वजन ढोनेवाले रोबोट का किया इजादप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती. इस बात को सच कर दिखाया है कैमूर के शांतनु कुमार पांडेय ने. आइआइटी दिल्ली में पांचवें राष्ट्रीय इंस्पायर्ड अवार्ड में कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के नौहट्टा हाइस्कूली के छात्र ने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले सहित राज्य का नाम रोशन किया है. शांतनु को राष्ट्रीय स्तर पर केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. शांतनु ने बताया कि उन्होंने मात्र 79 रुपये की लागत से एक रोबोट बनाया है, जो आठ से 10 किलो का वजन ढो सकता है. इस तरह की रोबोट की कीमत विदेशों में आठ से दस हजार तक है. रोबोट चलाने के लिए लाल व काले रंग की पट्टी का ट्रैक बनाना पड़ेगा. यही काले रंग की पट्टी रोबोट की चाल पर ब्रेक लगायेगी. उन्होंने बताया कि उनका यह मॉडल अब पेटेंट हो गया है. उनके मॉडल को विज्ञान व प्रौद्योगिकी सूचना विभाग के अंदर पेंटेंट किया गया है. इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 1200 बच्चों ने भाग लिया था. इसमें 60 बच्चों का चयन हुआ था, जिसमें शांतनु ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शांतनु की इस सफलता पर उनका पूरा परिवार खुश है वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने भी शांतनु की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. ……………..फोटो……………9. केंद्रीय मंत्री डाॅ हर्षवर्द्धन से प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते शांतनु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें