एमडीएम से वंचित बच्चों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा भत्ता एमडीएम बंद होने पर होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) केंद्र सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में एमडीएम से वंचित होने पर बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मध्याह्न भोजन में नया प्रावधान लाया गया है. इसके तहत किसी भी विद्यालय में माह में लगातार तीन दिन या पांच दिन एमडीएम नहीं बनता है, तो विद्यालय प्रबंधन को उक्त दिनों के भोजन का पैसा बच्चों को देना होगा. केंद्र सरकार ने इससे संबंधित गजट सितंबर माह में ही प्रकाशित किया है. इसमें नये नियमों की जानकारी दी गयी है. किस परिस्थिति में मिलेगा भत्ता इसके लिए यह नियम बनाया गया है कि यदि खाना पकाने की लागत, ईंधन उपलब्ध नहीं होने, रसोइयों या हेल्पर के अनुपस्थित रहने या अन्य किसी कारण से किसी भी स्कूल में भोजन नहीं बनता है, तो बालक की पात्रता के अनुसार उसे पैसा दिया जायेगा. गौरतलब है कि यह पैसा अगले माह की 15 तारीख तक दे देना होगा. ..तो होगी कार्रवाई अगर स्कूल में लगातार तीन दिन या एक माह में कम से कम पांच दिन तक मध्याह्न भोजन उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो बच्चों को पैसा देना होगा. वहीं एमडीएम बंद रहने के लिए जो भी जिम्मेवार होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई भी होगी. एमडीएम में स्कूल प्रबंधन की भूमिका तय एमडीएम में स्कूल प्रबंधन की भूमिका भी तय कर दी गयी है. इसमें स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रधानाध्यापिका को यह अधिकार दिया गया है कि स्कूल में खाना पकाने की लागत आदि अस्थायी तौर पर उपलब्ध नहीं होने पर मध्याह्न भोजन जारी रखने के लिए स्कूल में उपलब्ध रुपये का प्रयोग कर सकते हैं. बाद में एमडीएम मद के रुपये प्राप्त होने पर उपयोग की गयी राशि की आपूर्ति कर दी जायेगी. जिला एमडीएम प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पूरी जानकारी अभी प्राप्त नहीं है.
एमडीएम से वंचित बच्चों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा भत्ता
एमडीएम से वंचित बच्चों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा भत्ता एमडीएम बंद होने पर होगी कार्रवाई प्रतिनिधि, भभुआ(नगर) केंद्र सरकार के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभिक विद्यालयों में एमडीएम से वंचित होने पर बच्चों को खाद्य सुरक्षा भत्ता दिया जायेगा. केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मध्याह्न भोजन में नया प्रावधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement