दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है एनएच टू के होटलांे के समीप खड़े वाहन प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार से लेकर यूपी बॉर्डर नौबतपुर तक लाइन होटलों के सामने एनएच दो पर सड़क के दोनों तरफ मालवाहक ट्रकों के खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. एनएच दो पर कर्मनाशा के बॉर्डर तक दो किलोमीटर के दायरे में आधा दर्जन से ज्यादा लाइन होटलें हैं. इन होटलों के सामने यूपी व बिहार से आनेवाले ट्रक खड़े होते हैं. ट्रक चालक इत्मिनान से होटल में जाकर भोजन व विश्राम करते हैं. इस दौरान ट्रकें घंटों सड़क के किनारे खड़ी रहती हैं. सड़क के किनारे हमेशा ट्रकों का लंबा काफिला दिखता है. ट्रकों के खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. आसपास के लोगों का कहना है कि सड़क से हट कर होटलों के परिसर में ट्रक खड़े होने चाहिए. इस समय कोहरे का प्रकोप क्षेत्र में चल रहा है. इससे कभी भी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि सड़कों पर ट्रक खड़े न हो इसके लिए होटल मालिकों को हिदायत दी गयी है. …………..फोटो………….2.जीटी रोड पर खड़ी वाहनें मारपीट में दो घायल, नौ पर प्राथमिकी दर्ज कर्मनाशा (कैमूर). दुर्गावती थाना क्षेत्र के अकोढ़ी मेला गांव में मंगलवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों की हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गये.इनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में कराया गया. घायलों में बैरिस्टर यादव (30 वर्ष) व राजवंश (32 वर्ष) हैं. इस मामले में दूसरे पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है एनएच टू के होटलांे के समीप खड़े वाहन
दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है एनएच टू के होटलांे के समीप खड़े वाहन प्रतिनिधि, कर्मनाशा (कैमूर) दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार से लेकर यूपी बॉर्डर नौबतपुर तक लाइन होटलों के सामने एनएच दो पर सड़क के दोनों तरफ मालवाहक ट्रकों के खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है. एनएच दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement