7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे ने राकी ट्रेनों की रफ्तार

कुहासे ने राकी ट्रेनों की रफ्तारमोहनिया(सदर ). दो दिनों से लगातार कुहासे के कारण मुगलसराय-गया रेलखंड पर आधा दर्जन ट्रेने अपने समय से काफी विलंब से चल रही हैं. हालात यह है कि भभुआ रोड स्टेशन पर ठहरने वाली कुछ ट्रेनें 12-12 घंटे विलंब से चल रही है. विलंब से चलने वाली ट्रेनों के नाम […]

कुहासे ने राकी ट्रेनों की रफ्तारमोहनिया(सदर ). दो दिनों से लगातार कुहासे के कारण मुगलसराय-गया रेलखंड पर आधा दर्जन ट्रेने अपने समय से काफी विलंब से चल रही हैं. हालात यह है कि भभुआ रोड स्टेशन पर ठहरने वाली कुछ ट्रेनें 12-12 घंटे विलंब से चल रही है. विलंब से चलने वाली ट्रेनों के नाम गाड़ी नंबर®ट्रेन का नाम®आगमन ®विलंब 54271-अप आरा-मुगलसराय पैसेंजर®17:55-24 मिनट2802-डाउन पुरुषोत्तम एक्स®11:14®7 घंटा 30 मिनट 2818-डाउन आनंद बिहार हटिया एक्स®7:40-12 घंटे 2308-डाउन जोधपुर हावड़ा®17:45-2 घंटा 15 मिनट 53521-अप पैसेंजर आसनसोल मुगलसराय®19:02- 2 घंटा 2176-डाउन चंबल एक्स-20:54-26 मिनट 3010-डाउन देहरादून एक्स-18:30-2 घंटा 45 मिनट चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक गिरफ्तार मोहनिया(कैमूर). पुलिस ने चौरसिया निवासी अजय कुमार को चोरी के मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात मोहनिया पुलिस ने मोहनिया-रामगढ़ पथ पर दसौती के पास वाहन चेकिंग के दौरान अजय कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. मोहनिया थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सासाराम से चुराई गयी थी. उसे अजय बेलाव के रवि एवं कल्याणीपुर के मुकेश उर्फ कमलेश्वर ने मिल कर चुरायी थी. रवि को भभुआ पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया है. वहीं मुकेश और कमलेश्वरी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें