23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी करने के आरोप में चार लोगों पर प्राथमिकी

बिजली चोरी करने के आरोप में चार लोगों पर प्राथमिकी विभाग ने लगाया जुर्माना भी भभुआ (सदर). विद्युत विभाग की छापेमारी में रविवार को शहर के वार्ड नंबर 10 छावनी मुहल्ला से चार अवैध कनेक्शन के साथ बिजली चोरी करनेवाले लोगों पर जुर्माने लगाने के साथ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. रविवार को […]

बिजली चोरी करने के आरोप में चार लोगों पर प्राथमिकी विभाग ने लगाया जुर्माना भी भभुआ (सदर). विद्युत विभाग की छापेमारी में रविवार को शहर के वार्ड नंबर 10 छावनी मुहल्ला से चार अवैध कनेक्शन के साथ बिजली चोरी करनेवाले लोगों पर जुर्माने लगाने के साथ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. रविवार को अपराह्न विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता आशीष कुमार झा और कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार साथ में गयी टीम द्वारा छावनी मुहल्ला में बिजली चोरी के खिलाफ गहन निरीक्षण किया गया. इस दौरान उक्त मुहल्ले के वीरेंद्र कुमार यादव को बिना कनेक्शन के बिजली जलाते हुए पकड़ा. उस पर विभाग ने 45 हजार 990 रुपये का जुर्मना लगाया. इसी मुहल्ले के जितेंद्र सिंह पर भी 45 990 रुपये का जुर्माना लगाया. इसके बाद विभाग की टीम बन रहे एक नवनिर्मित मकान पर छापा मारा तो पता चला कि यहां बिना कनेक्शन के बिजली जलायी जा रही है. विभाग ने नवनिर्मित के मालकिन देवी पर 13797 रुपये का जुर्माना लगाया. छापेमारी के दौरान ही बिजली के खंभे से आये तार में टैप कर बिजली जला रहे हरेंद्र सिंह को भी पकड़ा गया ओर उन पर भी विभाग द्वारा 4234 रुपये का जुर्माना लगाया. विभाग के कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार द्वारा विद्युत चोरी के जुर्म में सभी चारों लोगों पर जुर्माने के साथ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.कचहरी गेट के पास से बाइक की चोरीभभुआ (सदर). न्यायालय कार्य से आये एक व्यक्ति की बाइक को चोरों ने कचहरी मुख्य द्वार से उड़ा ली. कुदरा थाना क्षेत्र के फाखराबाद के रहनेवाले अभिषेक कुमार न्यायालय के काम से कचहरी आये थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक कचहरी के बाहर मुख्य द्वार पर खड़ा कर दिया था. न्यायालय का काम समाप्त कर जब वह वापस आया तो बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बावजूद जब बाइक नहीं मिली तो युवक ने बाइक चोरी की सूचना नगर थाने को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें