21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरक्षरों के सर्वेक्षण के लिए हुई कार्यशाला

निरक्षरों के सर्वेक्षण के लिए हुई कार्यशाला रामगढ़(कैमूर). आदर्श गांव बड़ौरा में रविवार को निरक्षरों को साक्षर बनाने को लेकर अधिकारियों द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र नाथ ने की. इस कार्यशाला का आयोजन साक्षरता मिशन के तत्वावधान में हुआ.कार्यशाला में प्रेरक, तालिमी मरकज व टोलासेवक सहित 53 […]

निरक्षरों के सर्वेक्षण के लिए हुई कार्यशाला रामगढ़(कैमूर). आदर्श गांव बड़ौरा में रविवार को निरक्षरों को साक्षर बनाने को लेकर अधिकारियों द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र नाथ ने की. इस कार्यशाला का आयोजन साक्षरता मिशन के तत्वावधान में हुआ.कार्यशाला में प्रेरक, तालिमी मरकज व टोलासेवक सहित 53 लोग शामिल हुए. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र नाथ ने बताया कि निर्धारित तिथि तक निरक्षरों का सर्वेक्षण करने के लिए खाका तैयार किया गया. सर्वेक्षण कार्य का सर्वेक्षण करने हेतु खाका तैयार किया गया. सर्वेक्षण कार्य को लेकर कुल 12 वार्ड में चार-चार ग्रुप की 12 टीम बनाने का निर्णय लिया गया है. मना भीम राव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस रामगढ़(कैमूर). खोरहरा चौक के पास रविवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. इस दौरान उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इधर चौधरी कॉम्पलेक्स भवन के पास कांग्रेस सचिव अशोक चौधरी के नेतृत्व में डॉ भीम राव अांबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर सुग्रीव गुप्ता, धीरेंद्र राम व पिंटू राम सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.चांद (कैमूर). बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का परि निर्माण दिवस मनाया गया. जिसमें प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के राजनीतिक दलों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बाबा साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताये गये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. उक्त परि निर्माण दिवस में प्रखंड के राजनीतिक दलों के अलावा स्थानीय लोगांे ने जम कर भाग लिया. इस अवसर पर लोगांे में काफी उत्साह देखी गयी. सीएसपी शाखा का हुआ उद्घाटन चांद(कैमूर). प्रखंड के सौखरा गांव में भारतीय स्टेट बैंक की सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) शाखा का उद्घाटन रविवार को किया गया. पंचायत के मुखिया रामाशंकर सिंह ने इसका फीता काट कर उद्घाटन किया. सीएसपी के प्रबंधक आरके गौतम ने कहा कि इस शाखा से सौखरा पंचायत के साथ-साथ अन्य पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें