इंदिरा आवास के लाभार्थियों नहीं मिली दुसरे किस्त की राशी चांद(कैमूर). प्रखंड में इंदिरा आवास योजना के तहत वर्ष 2014-15 का कई आवास बन कर तैयार हो गया है. उसमें शौचालय भी बन गये है तथा सक्षम पदाधिकारियों द्वारा उसकी जांच की गई ह.ै परन्तु अभी तक लाभार्थियों को दुसरी किस्त की राशि नहीं मिली है. दुल्ही पंचायत के बहेरिया गांव के लाभार्थी बचानी बिंद रामविलाश गोंड ने कहा की इदिंरा आवास बनकर तैयार है .आवास सहायक द्वारा इसका जांच किया गया है परन्तु अभी तक दुसरी किस्त की राशी नहीं मिली है. इस सबंध मे पुछे जाने पर प्रखं्रड विकास पदाधिकारी क ृष्णा कुमार ने बताया कि अभी तक राशी प्राप्त नहीं हुई है राशि मिलते हीं लाभार्थियों के खाता में भेजी जायेगी.रालोसपा विधायक के निधन पर हुई शोक सभारामपुर(कैमूर). प्रखंड स्थित बेलांव बाजार रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष हरिशचंद्र पास के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के प्रागंण मे रालोसपा विधायक बसंत कुशवाहा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया तथा कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. प्रवक्ताओं ने कहा की यह निधन पार्टी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है. सभा में नवीन कुमार, रामाशंकर सिंह, सत्यनारायण सिंह सहित कई लोगो ने भाग लिया.वारंटी गिरफ्ताररामपुर(कैमूर). करमचट थाना क्षेत्र के पुराने वारंटी टुनटुन कहार को थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. .
BREAKING NEWS
इंदिरा आवास के लाभार्थियों नहीं मिली दुसरे कस्ति की राशी
इंदिरा आवास के लाभार्थियों नहीं मिली दुसरे किस्त की राशी चांद(कैमूर). प्रखंड में इंदिरा आवास योजना के तहत वर्ष 2014-15 का कई आवास बन कर तैयार हो गया है. उसमें शौचालय भी बन गये है तथा सक्षम पदाधिकारियों द्वारा उसकी जांच की गई ह.ै परन्तु अभी तक लाभार्थियों को दुसरी किस्त की राशि नहीं मिली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement