21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायार्ड कर्मचािरयों का 31 दिसंबर तक करें भुगतान

रिटायार्ड कर्मचािरयों का 31 दिसंबर तक करें भुगतान डीएम ने प्रधान सहायकों के साथ बैठक में दिये कई निर्देशकहा-अनावश्यक विलंब को भी माना जायेगा भ्रष्टाचार प्रतिनिधि, भभुआ(कार्यालय) अब कोई भी प्रधान सहायक या लिपिक किसी भी फाइल या प्रमाण पत्र देने में अनावश्यक विलंब करता है तो उसे भ्रष्टाचार माना जायेगा. और ऐसे कर्मियों पर […]

रिटायार्ड कर्मचािरयों का 31 दिसंबर तक करें भुगतान डीएम ने प्रधान सहायकों के साथ बैठक में दिये कई निर्देशकहा-अनावश्यक विलंब को भी माना जायेगा भ्रष्टाचार प्रतिनिधि, भभुआ(कार्यालय) अब कोई भी प्रधान सहायक या लिपिक किसी भी फाइल या प्रमाण पत्र देने में अनावश्यक विलंब करता है तो उसे भ्रष्टाचार माना जायेगा. और ऐसे कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें डीएम दिवेश सेहरा मंगलवार को प्रधान सहायकों के साथ अपनी पहली बैठक में कही. समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम ने जिले भर के सभी प्रधान सहायकों के साथ बैठक की. और अपने कार्यशैली एवं अपने इरादा के साथ-साथ सरकार के प्राथमिकताओं से अवगत कराया. डीएम ने कहा कि यह देखा जाता है कि प्रधान सहायक या लिपिकांे द्वारा पैसे के लालच में फाइलों या आवेदन के निष्पादन में अनावश्यक विलंब की जाती है. या अनावश्यक पत्राचार किया जाता है. इसे भी भ्रष्टाचार ही माना जायेगा. और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर और किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे कर्मियांे पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीएम ने कहा कि इस तरह के मामले आइसीडीएस के आंगनबाड़ी केंद्र एवं निबंधन विभाग में अधिकतर पाये जाते हैं. जहां प्रतिदिन या मासिक पैसे के लेन-देन किये जाते हैं. इन विभागों पर हमारी सख्त नजर रहेगी. और वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. – रिटायरमेंट व मृत्यु के मामले मंे 31 दिसंबर तक करें भुगतान डीएम ने बैठक में कहा कि जो भी कर्मी या अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं या मृत्यु हो चुकी है या स्वेच्छा से सेवानिवृत्त हुए हैं. वैसे सभी मामलों को अभियान चला कर कर्मियांे या उनके आश्रितों को 31 दिसंबर तक भुगतान कर दें. और अगर किसी तरह के कागजात की कमी हो तो उस विभाग के पदाधिकारी, सेवानिवृत्त या मृतक के आश्रित को लिखित तौर पर जानकारी दे उस कागजात को मंगा भुगतान करें. अगर इस मामले में पदाधिकारी या कर्मियांे के तरफ से लापरवाही बरती जाती है तो उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. – प्रत्येक माह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों से डीएम करेंगे मुलाकात डीएम दिवेश सेहरा ने बताया कि वे प्रति माह 25 तारीख को उस माह सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों से मुलाकात करेंगे. और उनसे जानकारी लेंगे कि उनके भुगतान में किसी के द्वारा कोई अड़चन तो पैदा नहीं किया जा रहा है. साथ ही प्रधान सहायकों एवं अधिकारियों को निर्देश दिया कि उसके सेवानिवृत्त होने के तीन महीने पहले से ही पत्राचार कर उस कर्मी से सेवानिवृत्ति संबंधी ्रकागजात मंगा लें. डीएम ने तीन सालों में सेवानिवृत्त हुए कर्मियों एवं अधिकारियों की सूची भी मांगी है. – सभी अधिकारी व कर्मी अपने मुुख्यालय में रखेंगे आवास डीएम ने निर्देश दिया कि अधिकारी हो या कर्मचारी जहां वे पदस्थापित हैं वहीं पर अपना आवास रखेंगे. इसके लिये वे अपने आवास का फोटो और पता कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. जिसका समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जायेगा. साथ ही कार्यालय अवधि का जो समय है उस निर्धारित अवधि में ससमय कार्यालय को खोलना सुनिश्चित करेंगे. – कार्यालय प्रबंधन के सिखाये गुर डीएम ने बैठक में सभी प्रधान सहायकों को कार्यालय प्रबंधन जैसे संचिकाओं का निष्पादन, अभिलेख के रख रखाव,फाइल की नंबरिंग, लॉक बुक मेंटनेंस के नियम से अवगत कराया और उसी के अनुसार कार्यालय प्रबंधन का निर्देश दिया. साथ ही कैश बुक को अपडेट रखने प्रत्येक माह बैंक के खाते से मिलान करने एवं एक योजना के लिये एक ही खाता खोलने एवं संचालित करने का निर्देश दिया. अगर इसमें किसी भी प्रधान सहायक के द्वारा नियमों के इतर फाइलांे का संधारण ्रकिया जाता है तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बैठक में एसी-डीसी बील को 15 दिन में पूरा करने का निर्देश दिया एवं आकेक्षण निरीक्षण को नियमानुकूल अनुपालन के निर्देश दिये. बैठक में डीएम के साथ जिले भर के प्रधान सहायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें