14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थोड़ी एहतियात बरतें, नहीं होगा एड्स का खतरा

थोड़ी एहतियात बरतें, नहीं होगा एड्स का खतराफ्लैग….विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली रैली के अलावा जागरूकता के लिए हुई गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक सहित हुए कई कार्यक्रम प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए जिले भर में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर जागरूकता रैली के […]

थोड़ी एहतियात बरतें, नहीं होगा एड्स का खतराफ्लैग….विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली रैली के अलावा जागरूकता के लिए हुई गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक सहित हुए कई कार्यक्रम प्रतिनिधि, भभुआ(सदर) विश्व एड्स दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए जिले भर में मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. इस मौके पर जागरूकता रैली के अलावा विचार गोष्ठी व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. सदर अस्पताल भभुआ में भी विश्व एड्स दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस मौके पर सर्वप्रथम एक जागरूकता रैली निकाली गयी, जो सदर अस्पताल से पोस्ट ऑफिस, डाकघर होते हुए एकता चौक तक गयी. रैली के दौरान एड्स जागरूकता में सहयोगी दोस्ताना सफर संस्थान, अस्पताल स्थित आइसीटीसी सहित विभिन्न संस्थाओं के अधिकारी व प्रतिभागी शामिल थे. एड्स जांच केंद्र के नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार ने जागरूकता रैली की शुरूआत की. उन्होंने बताया कि यह बीमारी छुआछूत से नहीं फैलती है. थोड़ी एहतियात बरतने से इससे बचा जा सकता है. वहीं एड्स संक्रमण वाले मरीज से ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए कि वह अपने आपको अकेला महसूस करें. उन्होंने बताया कि एड्स एक घातक बीमारी है व इसका अभी तक इलाज नहीं मिला है. इस बीमारी से बचने के लिए एहतियात बरत कर बचा जा सकता है.नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया एड्स पीड़ित को जागरूकता रैली के अलावा सद अस्पताल में बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी से आये कलाकारों ने ओपीडी मुख्य द्वार के पास एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. इसमें नाटक के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति को रक्त चढ़ाये जाने से होने वाले संक्रमण व उससे होने वाले भेद भाव को दर्शाया गया. कलाकारों द्वारा नाटक के माध्यम से माइग्रेसन से होने वाले संक्रमण को दर्शाया गया. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक को देखने जुटे लोगों को जानकारी देते हुए केयर इंडिया के डॉ रोहन प्रधान ने बताया कि एड्स से बचाव का तरीका सिर्फ जानकारी है. एड्स के प्रति लोग जागरूक तो हैं लेकिन उन्हें और जागरूक होने की जरूरत है. वहीं आइसीटीसी के परामर्शी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि बीमारी का सही समय पर पता चल जाने पर रोगी को लंबे समय तक जीवन यापन करने का अवसर मिल जाता है. .फोटो………4.एड्स दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन 5.नुक्कड़ नाटक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें