जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे चांद थानेदार – स्थिति में सुधार, डाॅक्टरों ने कहा-अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण- गिरफ्तार बखोरी यादव पुलिस गिरफ्त से भागा- कार्रवाई ऐसी होगी कि दुबारा कोई हिम्मत नहीं करेगा – साथ गये सिपाही थानेदार को छोड़ कर भागे प्रतिनिधि, भभुआ/चांदचांद थाना क्षेत्र के ढ़ेढ़ुआ गांव में चोरी के मामले में शनिवार की शाम छापेमारी करने गयी चांद थाने की पुलिस पर गांववालों ने हमला कर दिया. गांववालों ने थानेदार अनिल कुमार पांडेय को घेर पर बुरी तरह से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर पीट कर जख्मी कर दिया. गंभीर स्थिति में उन्हें चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. घटना के 24 घंटे बाद भी चांद थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय बनारस के एक ट्रामा सेंटर में जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं. हालांकि, डॉक्टरों की मानें, तो जख्मी थानेदार की हालत में पहले से सुधार है. शनिवार की रात जब बनारस ट्रामा सेंटर में भरती चांद थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय को होश आया, तो उनकी हालत जानने डीएम दिवेश सेहरा एवं एसपी हरप्रीत कौर पहुंचे. दोनों वरीय अधिकारियों ने थानाध्यक्ष से बातचीत की. बातचीत में थानाध्यक्ष बीच-बीच में बेहोश हो जा रहे थे. चिकित्सकों ने डीएम व एसपी को बताया कि थानाध्यक्ष अनिल पांडेय के सिर में गंभीर चोट आयी है. ललाट की हड्डी टूट गयी है. चिकित्सकों ने थानाध्यक्ष के लिए अगले 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण बताये. डॉक्टरों ने कहा कि अगर 48 घंटे तक चांद थानाध्यक्ष की स्थिति ठीक रहती है, तो वे खतरे से बाहर आ जायेंगे. डीएम व एसपी ने थानेदार के बेहतर इलाज की व्यवस्था करायी और 20 हजार रुपये भी दिये. एसपी ने घायल थानाध्यक्ष के इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. क्या है पूरा मामला28 अक्टूबर की रात बसहीं के मुन्नु सिंह की खेत से पटवन करने वाले डीजल इंजन चुरा लिया गया था. उक्त मामले में मुन्नु सिंह ने ढ़ेढ़ुआ के बखोरी यादव एवं रामगहन यादव पर चोरी का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया था. 28 दिसंबर को चांद पुलिस ने बखोरी को गिरफ्तार कर लिया. पूछ ताछ में बखोरी ने बताया कि चोरी की गयी डीजल इंजन ढ़ेढ़ुआ के रामविलास यादव के घर में रखी हुई है. जब बखोरी के निशानदेही पर चांद थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय तीन सिपाही, एक मुंशी, एक चौकीदार व तीन एसपीओ के साथ बखोरी को लेकर ढ़ेढ़ुआ में छापेमारी करने पहुंचे तो ढ़ेढ़ुआ पहुंचते ही बखोरी जोर-जोर से चिल्लाने लगा. पुलिस उसके साथ बेरहमी से मार पीट की है. उसके चिल्लाने पर ढ़ेढ़ुआ के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. और सैकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं ने पुलिस पर अचानक पत्थराव शुरू कर दिया. अचानक पत्थराव एवं हमला बोले जाने पर पुलिस सकते में आ गयी. और इसका लाभ लेेते हुए गिरफ्तार बखोरी चौकीदार गुलाब के गिरफ्त से छुड़ा कर भागने लगा. उसे भागते देख थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ने उसका पीछा करते हुए ग्रामीणों के बीच चले गये. इस बीच पथराव के कारण थानाध्यक्ष के साथ आये सिपाही, चौकीदार, एसपीओ एवं मुंशी इधर-उधर भाग खड़े हुए. थानाध्यक्ष अनिल पांडेय ग्रामीणों के बीच फंस गये. और ग्रामीणों ने उन्हें अकेले पाकर लाठी- डंडे व ईंट-पत्थरों से जमकर पिटाई कर दी. जब वे अधमरा हो गये, तो थानाध्यक्ष को छोड़ कर ग्रामीण भाग गये. इधर, जख्मी थानेदार अनिल पांडेय किसी तरह ढ़ेढ़ुआ गांव से 300 मीटर पश्चिम आकर खेत में गिर कर बेहोश हो गये. इस दौरान उनके साथ गये एसपीओ संतोष सिंह ने थानेदार के मोबाइल पर फोन लगाया, तो रात के अंधेरे में मोबाइल की लाइट से यह पता चला कि खेत में कोई गिरा हुआ है. एसपीओ बसहां के ग्रामीणों के साथ खेत में पहुंचे, जहां से मोबाइल की लाइट दिखाई पड़ रही थी. वहां पहुंचने पर लोगों ने चांद थानाध्यक्ष अनिल पांडेय को जख्मी स्थिति में बेहोश पाया. उन्हें आनन-फानन में बसहीं गांव लाया, जहां से उन्हें एक निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चांद लाया गया. इधर, बाकी बचे सिपाही व मुंशी थाने की गाड़ी से पीछे से चांद पहुंचे. वहीं थानेदार के साथ मुंशी संजीव कुमार सिंह भी जख्मी हो गये हैं. थानेदार के साथ मुंशी संजीव कुमार सिंह के अलावा सिपाही सत्यंेद्र कुमार, सुबीन कुमार, मुकेश कुमार, चौकीदार गुलाब, एसपीओ इंदल सिंह,मनोज सिंह,संतोष सिंह एवं प्राइवेट चालक शामिल थे. सिपाही नहीं भागते, तो बच जाते थानेदार !जैसे ही ग्रामीणों ने पथराव शुरू किया] थानाध्यक्ष के साथ गये जिला पुलिस के सभी सिपाही हथियार लेकर भाग गये. अगर सभी जवान, थानेदार के साथ मौजूद रहते, तो हमलावर ग्रामीणों से थानेदार को गंभीर रूप से घायल होने से संभवत: बचाया जा सकते. एसपी ने बताया कि थानेदार को छोड़ कर भागनेवाले सभी सिपाहियाें से स्पष्टीकरण पूछ कर कार्रवाई की जायेगी.कार्रवाई ऐसी होगी कि दुबारा कोई हिम्मत नहीं करेगा एसपी हरप्रीत कौर रविवार को चांद थाने पहुंची और सबसे पहले छापेमारी में गये पुलिसवालों से पूरी घटना की जानकारी ली. इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की और हमलावरों पर कार्रवाई की विस्तृत योजना तैयार कर अधिकारियों को आरोपितों की गिरफ्तारी का टास्क दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस जिन आम लोगाें के लिये काम करती है, वे ही उस पर हमला कर रहे हैं. ऐसे में जब वे संकट में पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायेंगे, तो उनका बचाव कौन करेगा. एसपी ने कहा कि घटना शामिल महिला-पुरुष सभी पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घटना करने से पहले सौ बार सोचे.44 नामजद व तीन सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज चांद थानाध्यक्ष व जवानों पर हमला किये जाने के मामले में सहायक अवर निरीक्षक रमायण कुमार के बयान पर ढ़ेढ़ुआ के 44 नामजद महिला-पुरुष व 300 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. ……………….फोटो……………..15.चांद थाने का फोटो 15.घायल मुंशी 16. चांद थाने में बैठक करती एसपी ………………………………………
BREAKING NEWS
जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे चांद थानेदार
जिंदगी व मौत के बीच झूल रहे चांद थानेदार – स्थिति में सुधार, डाॅक्टरों ने कहा-अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण- गिरफ्तार बखोरी यादव पुलिस गिरफ्त से भागा- कार्रवाई ऐसी होगी कि दुबारा कोई हिम्मत नहीं करेगा – साथ गये सिपाही थानेदार को छोड़ कर भागे प्रतिनिधि, भभुआ/चांदचांद थाना क्षेत्र के ढ़ेढ़ुआ गांव में चोरी के मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement