तैनात रहेंगे चलंत चिकित्सकीय दल
भभुआ (ग्रामीण) : अल्पसंख्यकों के पर्व मुहर्रम को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सिविल सजर्न डॉ रास बिहारी सिंह ने शहर में चलंत चिकित्सीय दल व ताजीया अखाड़ा स्थलों पर प्राथमिक उपचार दल 13 से 16 नवंबर तक तैनात रहेगा.
डॉ विनोद कुमार व डॉ अजय प्रताप के नेतृत्व में चलंत चिकित्सालय आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों से लैस होकर अपने सहयोगियों मो राज, मदन सिंह व मदन अवस्थी के साथ शहरवासियों को 13 से 16 नवंबर तक सेवा उपलब्ध करायेगा. शहर के सभी ताजीया अखाड़ा स्थलों वाले वार्डो में 13 से 16 नवंबर तक तैनात रहेगा.