10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडारे के साथ हुआ यज्ञ संपन्न

भंडारे के साथ हुआ यज्ञ संपन्न चैनपुर (कैमूर). क्षेत्र के अति प्राचीन हरसुब्रह्म मंदिर परिसर में हो रहा यज्ञ, श्रीराम चरित मानस नवाह परायण पाठ व भंडारे के साथ संपन्न हो गया. रामकथा के अंतिम दिन पंडित मनोज मिश्रा ने कहा कि रामकथा सिर्फ एक कथा नहीं है. हर युग के वर्तमान की कथा है. […]

भंडारे के साथ हुआ यज्ञ संपन्न चैनपुर (कैमूर). क्षेत्र के अति प्राचीन हरसुब्रह्म मंदिर परिसर में हो रहा यज्ञ, श्रीराम चरित मानस नवाह परायण पाठ व भंडारे के साथ संपन्न हो गया. रामकथा के अंतिम दिन पंडित मनोज मिश्रा ने कहा कि रामकथा सिर्फ एक कथा नहीं है. हर युग के वर्तमान की कथा है. उन्होंने ने कहा कि वर्तमान समय मे लोग कुरान व पुराण में उलझे हुए हैं, जबकि ये दोनों ग्रंथ अपनी मातृभूमि व मानवता की रक्षा का पाठ पढ़ाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो अपनी मातृभूमि को धोखा देता है वह न ही हिंदू हो सकता है ना ही मुसलमान. इनसान भी नहीं हो सकता. इस रामकथा से चैनपुर का पूरा वातावरण राममय हो गया. हवन के बाद हुए भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किये. इसके बाद श्री राम जानकी लक्ष्मण एवं वीर हनुमान जी के मूर्ति की भव्य जुलूस के साथ बस स्टैंड के पास स्थित सरोवर लाया गया. इस मौके पर बद्रीनाथ शुक्ला, गिरिजा पांडेय, विनोद तिवारी व श्रीकांत प्रसाद सहित आदि युवक मौजूद थे……………फोटो…………..14. रामकथा का वाचन करते संत………………………….किसानों के बीच हुआ बीजों का वितरणचैनपुर(कैमूर). प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में बुधवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी के उपस्थिति में गेंहू के बीज का वितरण प्रखंड के सैकड़ों किसानों में किया गया. जहां पूरे दिन किसानों की भीड़ लगी रही. सरकार द्वारा दिये जा रहे बीज पर सब्सिडी बैंक खाते में भेजने की बात कही गयी है जिसके कारण किसानों को काफी परेशानी हो रही है. कुछ किसानों द्वारा सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए कहा गया कि सब्सिडी के खाते में आने से बीजों के कालाबाजारी पर लगाम लेगा और जरूरतमंदों को पर्याप्त बिज मिल सकेगा. देर शाम तक चले इस बिज वितरण के बाद ही कई किसान इसे लेने में वंचित रहे गये जिस पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बिजों का वितरण गुरुवार को भी किया जायेगा जिसके लिए किसानों को खेत का रसीद बैंक का पासबुक व मतदाता पहचानपत्र की आवश्यकता होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें