21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबरूडीह गांव में राइस मिल से चोरी

सबरूडीह गांव में राइस मिल से चोरी भभुआ(सदर). थाना क्षेत्र के सबरूडीह गांव स्थित एक राइस मिल में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मिल के प्रोपराइटर चंदन सिंह ने थाने में आवेदन देकर चोरी के संबंध में उल्लेख किया है कि 18 नवंबर की देर रात चोरों ने उनके राइस मिल में से […]

सबरूडीह गांव में राइस मिल से चोरी भभुआ(सदर). थाना क्षेत्र के सबरूडीह गांव स्थित एक राइस मिल में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. मिल के प्रोपराइटर चंदन सिंह ने थाने में आवेदन देकर चोरी के संबंध में उल्लेख किया है कि 18 नवंबर की देर रात चोरों ने उनके राइस मिल में से इलेक्ट्रॉनिक नाप तौल मशीन, 50 हजार रुपये के चांदी के सिक्के व कलर टीवी आदि की चोरी कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है़पूछताछ के बाद आरोपित को किया कोर्ट के हवालेरामगढ़(कैमूर). थाना क्षेत्र के सदुल्लहपुर गांव में एक युवती से दुष्कर्म मामले के मामले में आरोपित युवक द्वारा कोर्ट में सरेंडर के बाद पुलिस ने आरोपित को दो दिन के रिमांड पर लिया. पुलिस आरोपित से इस मामले में पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के सुपुर्द कर दिया. आरोपित सदुल्लहपुर गांव का विक्की बिंद है. इस मामले में युवती के परिजनों ने पिछले दिनों आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एसपी हरप्रीत कौर से गुहार लगायी थी. पुलिस के दबाव को देखते हुए आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था………………फोटो………………15.चिकित्सकों के पास इंजूरी कराते पुलिस कर्मी ………………………………….. पोलियो को लेकर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली चांद(कैमूर). प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से कन्या मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को विद्यालय से चांद बाजार तक पोलियो को लेकर जागरूकता रैली निकाली. बच्चों ने दो बूंद गया, पोलियो हवा का नारा लगाया. रैली का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद तौफिक, शारीरिक शिक्षक कमलदेव सिंह व यूनिसेफ के संजय कुमार कश्यप ने किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्रजभूषण पांडेय ने कहा कि 22 से 26 नवंबर तक प्रखंड के 21 हजार बच्चों को दावा पिलाने का लक्ष्य है. इसके लिए 44 टीमें व 15 सुपरवाइजरों को नियुक्त किया है. ………………….फोटो…………….14.पल्स पोलियो के जागरूकता के रैली निकालते बच्चे ………………………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें