17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव में किसानों को जुटाने के लिए प्रचार अभियान तेज

रबी महोत्सव में किसानों को जुटाने के लिए प्रचार अभियान तेज प्रखंडस्तरीय रवि महोत्सव 23 से 28 नवंबर तक भभुआ (नगर). जिला कृषि विभाग द्वारा प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन 23 से 28 नवंबर के बीच सभी 11 प्रखंड मुख्यालयों में किया जायेगा. महोत्सव के दौरान गेहूं ( जीरो टिलेज से) […]

रबी महोत्सव में किसानों को जुटाने के लिए प्रचार अभियान तेज प्रखंडस्तरीय रवि महोत्सव 23 से 28 नवंबर तक भभुआ (नगर). जिला कृषि विभाग द्वारा प्रखंडस्तरीय रबी महोत्सव सह उत्पादन वितरण कार्यक्रम का आयोजन 23 से 28 नवंबर के बीच सभी 11 प्रखंड मुख्यालयों में किया जायेगा. महोत्सव के दौरान गेहूं ( जीरो टिलेज से) तेलहन, दलहन व मक्का का प्रत्यक्षण संबंधित उत्पादन का वितरण किया जायेगा. साथ ही कृषि व संबंद्ध विभागों के विभिन्न योजनाओं से संबंधित अनुदान के आवेदन पत्र कृषकों से प्राप्त किये जायेंगे. इस महोत्सव में कृषि व संबद्ध विभागों के वैज्ञानिक व विभागीय पदाधिकारियों द्वारा कृषकों को प्रशिक्षित किया जायेगा. 23 नवंबर से शुरू हो रहे इस महोत्सव को लेकर गांव-गांव प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. इसके लिए कृषि सलाहकारों के साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यंत्र से भी किसानों को सूचित किया जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि महोत्सव के आयोजन से कृषकों को काफी लाभ मिलेगा. कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ किसानों की समस्या के निवारण का भी प्रयास किया जायेगा. प्रखंडवार कार्यक्रमों की रूपरेखा भभुआ®23 नवंबर मोहनिया®23 नवंबर चैनपुर®24 नवंबर दुर्गावती®24 नवंबर भगवानपुर®25 नवंबर रामगढ़®25 नवंबर रामपुर®26 नवंबर कुदरा®26 नवंबर नुआंव®27 नवंबर चांद®27 नवंबर अधौरा®28 नवंबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें