10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ने किया अपील, अभिभावक भी रखे वद्यिालयों पर नजर

डीइओ ने किया अपील, अभिभावक भी रखे विद्यालयों पर नजर भभुआ(नगर)/ चैनपुर. जिले में गिरते शिक्षा के स्तर व विद्यालयों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने अभिभावकों से अपील की है कि उनका बच्चा जिस विद्यालय में पढ़ता है, उसपर वे भी नजर रखे़ अभिभावकों की जिम्मेवारी है कि […]

डीइओ ने किया अपील, अभिभावक भी रखे विद्यालयों पर नजर भभुआ(नगर)/ चैनपुर. जिले में गिरते शिक्षा के स्तर व विद्यालयों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी ने अभिभावकों से अपील की है कि उनका बच्चा जिस विद्यालय में पढ़ता है, उसपर वे भी नजर रखे़ अभिभावकों की जिम्मेवारी है कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजे व विद्यालय से लौटने के बाद बच्चों के दिन भर के क्रियाकलाप की जानकारी जरूर लें. डीइओ ने आगे कहा कि यदि अभिभावक विद्यालयों पर नजर रखना शुरू कर देंगे, तो विद्यालयों की स्थिति में सुधार दिखने लगेगा. उन्होंने कहा की यदि किसी विद्यालय में गड़बड़ी, शिक्षकों के देर से पहुंचने सहित किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो इसकी शिकायत उनके मो0 नंबर 8544411411 पर कर सकते हैं. विद्यालय के सूचना पट्ट पर दर्ज होंगे अधिकारियों के नंबर डीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय के सूचना पट्ट पर बीइओ, डीपीओ सहित सभी अधिकारियों को मोबाइल नंबर अंकित करें, ताकि ग्रामीणों व अभिभावकों को नंबर के लिए भटकना न पड़े. डीइओ ने सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से प्रयोगिक कक्षाओं का संचालन व पुस्तकालय का भी बेहतर ढंग से रख-रखाव सुनिश्चित करें. छात्रवृत्ति दिलाने को लेकर छात्र पहुंचे डीइओ के पास भभुआ(नगर). गुरुवार को बेलांव क्षेत्र के महावीर उच्च विद्यालय बड़कागांव के दर्जनों छात्र स्कूल से छात्रवृत्ति दिलाने की मांग के लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी से मिलने पहुंचे. छात्र सुरेंद्र पासवान, हिमांशु कुमार आदि ने बताया कि हेडमास्टर वीरेंद्र दूबे व शिक्षक अर्जुन सिंह के आपसी मतभेद की वजह से विद्यालय के 157 छात्र छात्राओं का वि2014 से 15 का मैट्रिक का छात्रवृत्ति का पैसा अब तक नहीं मिला है. ग्रामीणों द्वारा भी इस मामले में हस्तक्षेप किया गया, लेकिन अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिल पायी. छात्रों द्वारा डीइओ से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी. इस संबंध में डीइओ रेखा कुमारी ने कहा कि मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सड़क दुर्घटना में तीन घायलपुसौली. कुदरा-चेनारी पथ पर चौरी गांव के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग घायल हो गये़ इनका निजी अस्पताल में इलाज किया गया. डॉक्टरों ने तीनों को बनारस रेफर कर दिया गया. तीनों घायल चेनारी से कुदरा आ रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें