निबंध व पेंटिंग में स्टूडेंट्स ने दिखाये कौशलफ्लैग…मद्य निषेद्य दिवस को ले हुई प्रतियोगिता इंटरस्तरीय स्कूल में हुई प्रतियोगिता, मद्य दिवस पर सम्मानित होंगे अव्वल स्टूडेंट्स प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) उत्पाद व मद्य निषेद्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 26 नवंबर को होनेवाले मद्य निषेद्य दिवस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के नौंवी व 10वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में शामिल स्टूडेंट्स ने निबंध लेखन व पेंटिंग के जरिये अपने कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी स्टूडेंट्स को सौ रुपये मार्ग व्यय भी दिया गया. साथ ही उनके लिए अल्पाहार की भी व्यवस्था की गयी. इस मौके पर उत्पाद विभाग के चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि 26 नवंबर को मद्य निषेद्य दिवस के मौके पर मद्य निषेद्य से संबंधित जागरूकता रैली निकाली जायेगी. इसमें जिला मुख्यालय स्थित स्कूलों के छात्र छात्राएं भाग लेंगे. साथ ही जिलास्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के हाथों इस प्रतियोगिता में चयनित विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस मौके पर पिंटू कुमार तिवारी, हिमांशु शरण, अरुण कुमार, सुशील कुमार, सीमा कुमारी व रविता मिश्रा आदि मौजूद थे.प्रतियोगिता में अव्वल स्टूडेंट्स की सूची निबंध प्रतियोगिता प्रथम स्थान®संजय कुमार®उवि, केवांद्वितीय स्थान®साक्षी रानी®एसएस बालिका उवि, भभुआतृतीय स्थान®निक्की कुमारी®प्लस टू उवि, जगरियांपेंटिंग प्रतियोगिता प्रथम स्थान®निधि कुमारी®इंद्रासन प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय, जगरियां द्वितीय स्थान®सोनम कुमारी®प्लस टू उच्च विद्यालय, भगवानपुर तृतीय स्थान®ज्योति कुमारी®एसएस ग्लर्स स्कूल भभुआफोटो… 9. प्रतियोगिता में शामिल स्टूडेंट्स
BREAKING NEWS
निबंध व पेंटिंग में स्टूडेंट्स ने दिखाये कौशल
निबंध व पेंटिंग में स्टूडेंट्स ने दिखाये कौशलफ्लैग…मद्य निषेद्य दिवस को ले हुई प्रतियोगिता इंटरस्तरीय स्कूल में हुई प्रतियोगिता, मद्य दिवस पर सम्मानित होंगे अव्वल स्टूडेंट्स प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) उत्पाद व मद्य निषेद्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 26 नवंबर को होनेवाले मद्य निषेद्य दिवस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को निबंध लेखन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement