21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैराकी प्रतियोगिता का लोगों ने उठाया लुत्फ

तैराकी प्रतियोगिता का लोगों ने उठाया लुत्फ – पूरब पोखरा पर आयोजित हुई प्रतियोगिता भभुआ(नगर). बुधवार को पूरब पोखरा पर स्व गोपाल प्रसाद अग्रवाल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले भर से आये तैराकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह […]

तैराकी प्रतियोगिता का लोगों ने उठाया लुत्फ – पूरब पोखरा पर आयोजित हुई प्रतियोगिता भभुआ(नगर). बुधवार को पूरब पोखरा पर स्व गोपाल प्रसाद अग्रवाल तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले भर से आये तैराकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव की पत्नी नीतू सिंह यादव मौजूद रही. कार्यक्रम का संचालन मुकेश यादव ने किया. पानी में कलाबाजी का कौशल देखने के लिए पूरब पोखरा पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई. लोगों ने जम कर इस खेल का आनंद लिया. चार सौ मीटर में पहड़िया के कमलेश यादव ने प्रथम स्थान पाया. वहीं दूसरे नंबर पर पहड़िया के ही बिरजू यादव व तीसरे स्थान पर भभुआ के संदीप पासवान रहे. उधर, दो सौ मीटर तैराकी में पहड़िया के बुचुन यादव ने बाजी मारी. सौ मीटर की तैराकी में भभुआ वार्ड नंबर 25 के हनी कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं दूसरे नंबर पर नन्हकु यादव व तीसरे स्थान पर गोरख यादव रहे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तैराक धर्मवीर पासवान रहे, जिन्होंने अपने हाथ व पैर को बांध कर प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाये. सचिव ठाकुर राम नगीना लाल ने बताया कि इस तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 15 वर्षों से होता आ रहा है. इसमें जिले भर के तैराक हिस्सा लेते हैं. प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर महेंद्र यादव, उदय पासवान, मो. अब्दुल्ला सहित कई लोग मौजूद रहें. इनसेटचैनपुर में भी हुई तैराकी प्रतियोगिताचैनपुर (कैमूर). क्षेत्र के भगवानपुर गांव स्थित तालाब में छठ पर्व के उपलक्ष्य में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने किया. उद्घाटन के उपरांत श्री बिंद ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं को आगे बढ़ाने का मौका देता है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी नीरज पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए. इसके लिए किसी भी प्रकार अपेक्षित सहयोग के लिए वह हमेशा तत्पर हैं. इस तैराकी प्रतियोगिता में चैनपुर, भगवानपरु, भुआलपुर, बिडडी, हाटा सहित दर्जनों गांवों के युवा तैराकी प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें रंजन कुमार, डब्ल्यू कुमार व छोटी क्रमश: प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस मौके प र थानाध्यक्ष अजीत कुमार, भरत सोनी, अनिल श्रीवास्तव आदि मौजूद थे इसके आयोजनक नंदू बिंद थे. तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक वर्ष छठ पूजा के मौके प र किया जाता है. …………….फोटो…………..35. प्रतियोगिता में उपस्थित तैराक ………………………………इनसेट सोनहन में बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिताभभुआ(नगर). सदर प्रखंड स्थित सोनहन गांव में छठ पूजा के मौके पर छठ पूजा समिति की ओर से स्कूली बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान, तैराकी व कुरसी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों के कुल 175 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अहमद रजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं तैराकी प्रतियोगिता में भोला यादव ने बाजी मारी. कुरसी दौड़ प्रतियोगिता में रूकइयां खातून अव्वल रहीं.इस प्रतियोगिता के आयोजन में पीएनबी सोनहन के वरीय प्रबंधक नीरज कुमार सिन्हा, होली सिंह, पंकज कुमार व प्रदीप खरवार सहित कई लोग का भरपूर सहयोग रहा………………..फोटो…………….33. तैराकी प्रतियोगिता का दृश्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें