बेवकूफ बना एटीएम से उड़ाये 85 हजार रुपये चैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के मसोई गांव के उधम यादव की एटीएम से तीन से चार बार में कुल 85 हजार रुपये की निकासी अवैध तरीके से करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने आये उधम यादव ने बताया कि पांच से छह दिन पहले उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया और बताया गया कि यह काॅल एसबीआइ के हेडब्रांच से है. इस समय खाता व एटीएम के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है और उन्हें खाते व एटीएम से संबंधित सभी जानकारी देनी होगी. यदि सही जानकारी नहीं देते हैं, तो खाता बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद उधम यादव ने अपनी एटीएम का नंबर व पासवर्ड बता दिया. इसके बाद इस खाते से तीन से चार बार मे कुल 85 हजार रुपये की निकासी की गयी है. इस बात की जानकारी उधम को उस समय हुई जब सोमवार को छठ के लिए प्रसाद खरीदने के लिए रुपये निकालने एटीएम पहुंचे. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि इस एटीएम नंबर से तीन से चार टर्म में शॉपिंग करने की संभावना है. इसकी जांच की जा रही है. एसबीआइ की चैनपुर शाखा प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि खाते से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी बैंक कर्मियों के द्वारा नहीं मांगी जाती है.
बेवकूफ बना एटीएम से उड़ाये 85 हजार रुपये
बेवकूफ बना एटीएम से उड़ाये 85 हजार रुपये चैनपुर(कैमूर). क्षेत्र के मसोई गांव के उधम यादव की एटीएम से तीन से चार बार में कुल 85 हजार रुपये की निकासी अवैध तरीके से करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराने आये उधम यादव ने बताया कि पांच से छह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement