14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवश्विास प्रस्ताव पर मतदान की तिथि को लेकर फंसा पेच

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की तिथि को लेकर फंसा पेचफोटोसातवें दिन भी नगर पर्षद अध्यक्ष ने तिथि का नहीं किया निर्धारण अध्यक्ष ने कहा नियम के मुताबिक होगा तिथि का निर्धारण प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) नगर पर्षद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मचा घमासान बढ़ता ही जा रहा है. पांच नवंबर को नगर पर्षद के अध्यक्ष […]

अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की तिथि को लेकर फंसा पेचफोटोसातवें दिन भी नगर पर्षद अध्यक्ष ने तिथि का नहीं किया निर्धारण अध्यक्ष ने कहा नियम के मुताबिक होगा तिथि का निर्धारण प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) नगर पर्षद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मचा घमासान बढ़ता ही जा रहा है. पांच नवंबर को नगर पर्षद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद अब प्रस्ताव पर वोटिंग की तिथि के निर्धारण को लेकर पक्ष व विपक्ष में अंदर ही अंदर घमासान तेज हो गया है. पांच नवंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस को लेकर तिथि निर्धारण के लिए अध्यक्ष को आवेदन दिया गया था. विपक्ष का आरोप है कि सात दिनों के अंदर अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए तिथि का निर्धारण करने का नियम है. लेकिन, 12 नवंबर को सात दिन पूरा होने के बाद भी नप अध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मतदान के लिए तिथि का निर्धारण नहीं किया गया. विपक्षी पार्षद अमजद अली ने बताया कि 13 नवंबर को छुट्टी होने के कारण 14 नवंबर को कार्यपालक पदाधिकारी को तिथि निर्धारण करने के लिए आवेदन देंगे. इधर नप अध्यक्ष अमरदेव सिंह ने बताया कि संविधान व नियम के मुताबिक तिथि का निर्धारण किया जायेगा. नियमानुसार जो भी कार्रवाई की जानी है उसे करेंगे. वहीं, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस व मतदान की तिथि के लिए फाइल बढ़ायी गयी थी. ऑफिस का आदेशपाल 12 नवंबर को तिथि निर्धारण के लिए फाइल लेकर नप अध्यक्ष के आवास पर गया था. नप अध्यक्ष ने फाइल लेकर अपने पास रख ली और आदेशपाल को वापस लौटा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें