9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरा में 5400 लीटर स्पिरिट बरामद, एक गिरफ्तार

कुदरा में 5400 लीटर स्पिरिट बरामद, एक गिरफ्तार मोहनिया एसडीपीओ ने कुदरा के शिवगंज में की छापेमारी अवैध शराब बनाकर भेजे जाते थे दूसरे प्रदेश में गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर)पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुदरा थाना क्षेत्र की सलथुआ पंचायत के शिवगंज टोला में छापेमारी […]

कुदरा में 5400 लीटर स्पिरिट बरामद, एक गिरफ्तार मोहनिया एसडीपीओ ने कुदरा के शिवगंज में की छापेमारी अवैध शराब बनाकर भेजे जाते थे दूसरे प्रदेश में गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, कुदरा (कैमूर)पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुदरा थाना क्षेत्र की सलथुआ पंचायत के शिवगंज टोला में छापेमारी कर 5400 लीटर स्पिरिट बरामद किये. बरामद स्पिरिट को अवैध शराब बनाने के लिए प्रयोग किया जाता था. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि मोहनिया एसडीपीओ मनोज राम को सूचना मिली थी कि कुदरा के शिवगंज टोले में अवैध शराब बनानेवाले गिरोह ने 5400 लीटर स्पिरिट मंगवाया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब मंगलवार की रात शिवगंज टोला के श्याम नारायण सिंह के घर में छापेमारी की, तो वहां से 154 गैलन में रखे 5400 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया व श्याम नारायण सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार श्याम नारायण ने पूछताछ में बताया है कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम करता है, जो बाहर से स्पिरिट मंगवाता है. इससे शराब बना कर यूपी के चंदौली, चकियां, गाजीपुर, बिहार के कैमूर व रोहतास के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता है. उसने बताया कि उसका काम सिर्फ स्पिरिट को स्टॉक करना है. इसके लिए उसे पैसे मिलता थे. पुलिस उसके बयान के आधार पर पूरे गिरोह के उद्भेदन में जुटी हुई है.एसपी ने बताया कि मोहनिया एसडीपीओ के साथ कुदरा,मोहनिया व कुढ़नी के थानाध्यक्ष भी छापेमारी में शामिल थे. उन्होंने इसे अवैध शराब बनाने वाला एक बड़ा गिरोह बताया. जानकारी के अनुसार एक लीटर स्पिरिट से पांच लीटर अवैध शराब का निर्माण किया जाता है. 5400 लीटर स्पिरिट से 27 हजार लीटर अवैध शराब बनाया जाता है. पुलिस अभी भी पूरे गिरोह के उद्भेदन में जुटी हुई है. .फोटो…..7.बरामद स्प्रीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें