अब पूरी कर सकेंगे अधूरी पढ़ाईबिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान के तहत मिलेगा पढ़ाई का मौकाप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने किसी कारणवश स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, अब उन्हें फिर से पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा. जिले की संस्थाएं बिहार मुक्त शिक्षण संस्थान के तहत इन्हें शिक्षा देंगी. इस योजना के तहत छात्र-छात्राएं सीधे 10वीं में प्रवेश ले सकते हैं. इस योजना से विकलांग व ग्रामीण परिवेश के स्टूडेंट्स को काफी सहूलियत मिलेगी. साल में एक बार कराना होगा रजिस्ट्रेशन स्कूल से बाहर रह कर अपनी पढ़ाई पूरी करनेवाले बच्चों को इस योजना से काफी लाभ मिलेगा. माध्यमिक शिक्षा के एआरपी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा जिले के वैसे छात्र-छात्राओं के लिए बिहार मुक्त विद्यालयीय शिक्षण की व्यवस्था की गयी है, जो किन्हीं कारणों से स्कूल में नामांकन कराने के बावजूद माध्यमिक व उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर सके हैं. ऐसे छात्रों के लिए पांच विषयों में परीक्षा का आयोजन कर शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि इस माध्यम से छात्र-छात्राएं सीधे 10वीं में प्रवेश ले सकते हैं. इस माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को वर्ष में एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा. साथ ही परीक्षा पास करने के लिए वर्ष में दो बार परीक्षा देनी होगी. इन शिक्षण संस्थानों में होगी सुविधा हाइस्कूल कर्णपुरा, हाइस्कूल बहुआरा चांद, हाइस्कूल बुद्ध नगर बम्हौर, दुर्गावती उच्च विद्यालय, हाइस्कूल भगवानपुर, हाइस्कूल जगरियां, हाइस्कूल अधौरा, गर्ल्स हाइस्कूल मोहनिया, जायसवाल हाइस्कूल नुआंव, गर्ल्स हाइस्कूल रामगढ़ व हाइस्कूल नौहट्टा आदि में बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण की व्यवस्था की गयी है.
BREAKING NEWS
अब पूरी कर सकेंगे अधूरी पढ़ाई
अब पूरी कर सकेंगे अधूरी पढ़ाईबिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान के तहत मिलेगा पढ़ाई का मौकाप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) जिले के वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने किसी कारणवश स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी, अब उन्हें फिर से पढ़ाई पूरी करने का मौका मिलेगा. जिले की संस्थाएं बिहार मुक्त शिक्षण संस्थान के तहत इन्हें शिक्षा देंगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement