चोरी पर रोक के लिए बनेेंगे अपराध नियंत्रण केंद्र सभी बाजारों में रात भर चौकीदार करेंगे गश्त चोरी की घटनाओं को लेकर क्राइम मीटिंग में सख्त हुए एएसपी प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) भभुआ अनुमंडल के सभी महत्वपूर्ण बाजारों में अपराध नियंत्रण केंद्र खोला जायेगा. यहां पुलिस के पदाधिकारी,जवान व चौकीदारों की तैनाती की जायेगी. साथ ही छोटे बड़े सभी बाजारों में रातों भर चौकीदार अब गश्ती करेंगे. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को एएसपी सुशील कुमार द्वारा चौकीदारों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है. शुक्रवार को भभुआ एएसपी नेअनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टरों के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में निर्देश दिया कि सभी थानेदार अपने थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण बाजारों में अपराध नियंत्रण केंद्र खोलें और वहां पुलिस पदाधिकारी, जवान व चौकीदारों की तैनाती करें. साथ ही छोटे बड़े सभी बाजारों में चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति करें, जो रात के 9 बजे से सुबह पांच बजे तक बाजारों में घूम कर गश्ती करेंगे. इस दौरान रात में दो बार पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी चौकीदारों के गश्त का औचक निरीक्षण करेगी. शुक्रवार को हुई क्राइम मीटिंग में हाल के दिनों में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर एएसपी के तेवर तल्ख थे. उन्होंने हर हाल में चोरी की घटनाओं को लगाम लगाने के साथ साथ अपराध नियंत्रण का निर्देश दिया. ……………..फोटो…………2.क्राइम मीटिंग करते एएसपी
BREAKING NEWS
चोरी पर रोक के लिए बनेेंगे अपराध नियंत्रण केंद्र
चोरी पर रोक के लिए बनेेंगे अपराध नियंत्रण केंद्र सभी बाजारों में रात भर चौकीदार करेंगे गश्त चोरी की घटनाओं को लेकर क्राइम मीटिंग में सख्त हुए एएसपी प्रतिनिधि, भभुआ (कार्यालय) भभुआ अनुमंडल के सभी महत्वपूर्ण बाजारों में अपराध नियंत्रण केंद्र खोला जायेगा. यहां पुलिस के पदाधिकारी,जवान व चौकीदारों की तैनाती की जायेगी. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement