भभुआ (नगर) : फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के कागजातों की जांच निगरानी टीम द्वारा की जा रही. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक व पुस्ताकालय अध्यक्ष के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम निगरानी विभाग द्वारा कर लिया गया है. लेकिन, बार-बार निर्देश के बावजूद नियोजन इकाइयों के सदस्य व सचिवों द्वारा शिक्षकों के सत्यापित अभिलेख अब तक जमा नहीं कराये गये हैं
नोडल पदाधिकारी देवबिंद कुमार सिंह ने बताया कि नियोजन इकाई के सदस्य व सचिवों को एक सप्ताह के हार्ड व सॉफ्ट कॉपी के साथ सभी जरूरी अभिलेख जिला शिक्षा पदाधिकारी के सत्यापन कोषांग में जमा कराने का निर्देश दिया गया है.
समय सीमा के अंदर अभिलेख जमा नहीं करनेवाली नियोजन इकाइयों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड व पंचायत से प्राप्त अभिलेखों को निगरानी विभाग को सौंपा जा रहा है. कई नियोजन इकाइयों द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है.