जमीन जोतने के विवाद में मारपीट, चार घायल भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर का मामलाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में मकान के पास जमीन जोतने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. मामला गुरुवार की सुबह सात बजे का है. जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर गांव के गजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह अपनी परती जमीन को जोत रहे थे. जमीन के बगल में ही तूफानी सिंह (65) के मिट्टी का मकान भी है. दोनों खेत के साथ मिट्टी के मकान के पास की भी मिट्टी को जोत रहे थे. इससे मकान गिरने का खतरा था. इसी बात का तूफानी सिंह व उनके बेटों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लेकिन, जमीन जोतनेवाले मानने को तैयार नहीं हुए. विवाद बढ़ा व जमीन जोत रहे लोगों ने घर में घुस कर तूफानी सिंह आदि से मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान तूफानी सिंह, उनके बेटे श्रवण सिंह (40), बहू ममता देवी व छोटा बेटा गोपीचंद सिंह घायल हो गये. इस मारपीट में तूफानी सिंह को काफी गंभीर चोटें आयी हैं. घटना के बाद मारपीट करनेवाले सभी आरोपित फरार हो गये. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस मामले में घायलों द्वारा गजेंद्र सिंह व महेंद्र सिंह सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है…………….फोटो………….9. घायलों का इलाज करते ‘एक सप्ताह के अंदर जमा करें शिक्षकों के जरूरी कागजात’समय सीमा के अंदर कागजात जमा नहीं करने पर नियोजन इकाइयों पर होगी कार्रवाईप्रतिनिधि, भभुआ (नगर) फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के कागजातों की जांच निगरानी टीम द्वारा की जा रही. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक व पुस्ताकालय अध्यक्ष के प्रमाणपत्रों के सत्यापन का काम निगरानी विभाग द्वारा कर लिया गया है. लेकिन, बार-बार निर्देश के बावजूद नियोजन इकाइयों के सदस्य व सचिवों द्वारा शिक्षकों के सत्यापित अभिलेख अब तक जमा नहीं कराये गये हैं. नोडल पदाधिकारी देवबिंद कुमार सिंह ने बताया कि नियोजन इकाई के सदस्य व सचिवों को एक सप्ताह के हार्ड व सॉफ्ट कॉपी के साथ सभी जरूरी अभिलेख जिला शिक्षा पदाधिकारी के सत्यापन कोषांग में जमा कराने का निर्देश दिया गया है. समय सीमा के अंदर अभिलेख जमा नहीं करनेवाली नियोजन इकाइयों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड व पंचायत से प्राप्त अभिलेखों को निगरानी विभाग को सौंपा जा रहा है. कई नियोजन इकाइयों द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है. देशबंधु चितरंजन दास जयंती आजभभुआ (ग्रामीण). स्वतंत्रता सेनानी, वकील व पत्रकार चितरंजन दास की जयंती गुरुवार को मनायी गयी. इसको लेकर बुधवार को एक बैठक की गयी. इस दौरान उनके क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला गया. बताया गया कि देश को स्वतंत्र कराने में उनका अहम योगदान था. उन्होंने वकालत करते हुए अलीपुर बमकांड के अभियुक्त अरविंद घोष को पैरवी कर बेगुनाह साबित किया था. बैठक में अभय श्रीवास्तव, जय प्रकाश नारायण सिंह, राधेश्याम सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. ‘कुष्ठ रोगियों को नहीं मिल रहा है लाभ’भभुआ (ग्रामीण). सम उत्थान के तत्वावधान में वार्ड नंबर 18 स्थित वनवासी सेवा केंद्र में गुरुवार को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत कुष्ठ से प्रभावित लोगों के सामाधान के लिए एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे कमलेश दिव्यदर्शी ने कहा कि 18 मार्च 2013 को बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना की मंजूरी बिहार सरकार द्वारा की गयी. लेकिन, आज तक भभुआ के एक भी कुष्ठ रोगी का इसका लाभ नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कानून बनाया जाये, ताकि इस योजना का लाभ लाभुकों को मिले.
BREAKING NEWS
जमीन जोतने के विवाद में मारपीट, चार घायल
जमीन जोतने के विवाद में मारपीट, चार घायल भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर का मामलाप्रतिनिधि, भभुआ (सदर) भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर में मकान के पास जमीन जोतने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित चार लोग घायल हो गये. मामला गुरुवार की सुबह सात बजे का है. जानकारी के अनुसार, हरिहरपुर गांव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement