21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद में गहने की दुकान से ले उड़े पांच लाख का माल

चांद में गहने की दुकान से ले उड़े पांच लाख का माल चांद थाना से करीब 100 मीटर दूर स्थित है गहने की दुकानप्रतिनिधि, चांद (कैमूर) चांद थाना से करीब 100 मीटर दूर चांद-धरौली रोड पर स्थित एक गहने की दुकान श्री साईं कृपा ज्वेलर्स का शटर काट बुधवार की रात चोरों ने करीब पांच […]

चांद में गहने की दुकान से ले उड़े पांच लाख का माल चांद थाना से करीब 100 मीटर दूर स्थित है गहने की दुकानप्रतिनिधि, चांद (कैमूर) चांद थाना से करीब 100 मीटर दूर चांद-धरौली रोड पर स्थित एक गहने की दुकान श्री साईं कृपा ज्वेलर्स का शटर काट बुधवार की रात चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिये. गुरुवार की सुबह लोगों ने जब शटर टूटा देखा तो बात समझते देर नहीं लगी. मामला प्रखंड क्षेत्र में आग की तरफ फैल गया और कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने दुकान की जांच की. दुकान के मालिक सोनू सेठ ने बताया कि दुकान से डेढ़ सौ ग्राम सोना, ढाई किलो चांदी व ग्राहकों के सामान सहित पांच लाख के जेवरात चोरों ने उड़ा लिये है.खोजी कुत्ते से करायी गयी जांच गहने की दुकान से बरामद गांजा पीने वाले चिलम के बाद थानाध्यक्ष ने खोजी कुत्ते को जांच के लिए बुलाया. खोजी कुत्ता व उसके साथ डेहरी से आये विशेषज्ञ मिथिलेश कुमार व संजय सिंह ने काफी जांच की, पर कोई सफलता नहीं. आधा घंटे की जांच के बाद कुत्ते सहित विशेषज्ञ वापस लौट गये. लोगों में दहशतचांद बाजार में गहने की दुकान में चोरी की यह तीसरी घटना है. अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वर्ष 2006 में दिसंबर महीने में गहने की दुकान में चोरी हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी. इसके बाद दिसंबर 2013 में पुन: एक अन्य गहने की दुकान में चोरी हुई थी. उस दौरान व्यवसायियों ने चोरों को पकड़ने की पुलिस से मांग की थी. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया व पुलिस व व्यवसायियों के आपसी झड़प व रोड़ेबाजी हो गयी थी. इसमें दो ग्रामीण पुलिस की गोली का शिकार हो गये थे. इसके बावजूद चोरों का पता पुलिस नहीं लगा सकी. इस बार की चोरी नवंबर महीने में हुई है. लोगों में यहीं चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस बार पुलिस चोरों का पता लगा पायेगी या नहीं. चोरी की घटना व चोरों के नहीं पकड़ने जाने से व्यवसायियों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है. इधर चांद थाने के इंस्पेक्टर बिरजू पासवान व थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेकर मामले की जांच की जा रही है. चोरों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा………………..फोटो………….18. खोजी कुत्ता द्वारा खोज करते19. दुकान के इतर वितर पड़ा सामान20. दुकान के सामने लगी भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें