दुर्गावती (कैमूर) : स्थानीय बिजली की समुचित आपूर्ति नहीं होने के कारण लोग अंधेरे में जीने को विवश है. धनिहारी के उपभोक्ता रूपचंद्र यादव, रमेश यादव, खामीदौरा के सुरेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, खरखौली के श्री राम बिंद, राजेश यादव आदि कहते हैं कि गांवों में आने वाली बिजली के ग्यारह हजार वोल्टेज का तार जजर्र हो गया है.
इसके कारण वह बार–बार टूटता रहता है, जिससे बिजली बाधित होती रहती है. इधर, तीन दिनों से मनोहरपुर व धनिहारी के बीच ग्यारह हजार वोल्टेज का तार टूट कर गिरा हुआ है, जिसे जोड़ा नहीं गया है. इस संबंध में विभाग के अभियंता फतींगन राम कहते हैं कि हमें इसकी जानकारी नहीं थी.
विभाग अपने कार्यो के प्रति हमेशा तत्पर है. लोगों को टूटे तार की सूचना विभाग को देनी चाहिए. क्षेत्र लंबा है. विभाग के पास वाहनों का अभाव है. इससे तत्काल पहुंचना मुश्किल हो जाता है. साथ ही विभाग के पास अभी तार नहीं है. तार के आते ही इसे तुरंत बदल दिया जायेगा.