पांच प्रत्याशियों को व्यय कोषांग ने दिया नोटिस भभुआ(नगर). विधानसभा चुनाव के तहत जिले में दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की जांच निर्धारित तिथि तक व्यय कोषांगों द्वारा की जा रही है. इस दौरान लगातार सभी प्रत्याशियों के बैंक एकाउंट के माध्यम से खर्च के ब्योरे की जांच चल रही है. बीते दिनों रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की जांच की गयी. इसमें रामगढ़ के हिंद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राम सुधाकर तिवारी द्वारा बैंक एकाउंट के माध्यम से खर्च का ब्योरा नहीं दिया गया. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी शिवपूजन केवट पहले चरण की जांच में उपस्थित हुए मगर, दूसरे चरण की जांच में अनुपस्थित पाये गये व्यय कोषांग द्वारा इस पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी. वहीं चैनपुर विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी परमेश्वर सिंह, दीनदयाल सिंह कुशवचाहा व अमरेंद्र प्रताप सिंह को भी व्यय कोषांग द्वारा नोटिस भेजा गया है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन्हें नोटिस भेज कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है. इनसेट 360 बीवी पैट मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण भभुआ(नगर). मंगलवार को लिच्छवी भवन प्रांगण में बीवी पैट की जानकारी देने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यशाला में 360 मतदान कर्मियों को बीवी पैट से संबंधित जानकारी दी गयी. गौरतलब है कि भभुआ विधानसभा क्षेत्र में ही इवीएम के साथ बीवी पैट मशीन का भी इस्तेमाल किया जायेगा.
BREAKING NEWS
पांच प्रत्याशियों को व्यय कोषांग ने दिया नोटिस
पांच प्रत्याशियों को व्यय कोषांग ने दिया नोटिस भभुआ(नगर). विधानसभा चुनाव के तहत जिले में दूसरे चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की जांच निर्धारित तिथि तक व्यय कोषांगों द्वारा की जा रही है. इस दौरान लगातार सभी प्रत्याशियों के बैंक एकाउंट के माध्यम से खर्च के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement