अपहरण के बाद ईंट भट्ठे के मुंशी व चौकीदार की हत्या
भभुआ (कैमूर) : कुदरा थाना क्षेत्र के कझार पुल के पास स्थित ईंट-भट्ठे के मुंशी व चौकीदार की शुक्र वार की रात अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. अपराधियों ने ईंट-भट्ठे के गल्ले से करीब 10 हजार रु पये व चार मोबाइल फोन भी लूट लिये.
इधर, शनिवार की सुबह घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुदरा-भभुआ रोड को कझार गांव के पास जाम कर दिया.
धीरे-धीरे ग्रामीणों का आक्र ोश बढ़ता गया व लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस की एक जीप भी क्षतिग्रस्त हो गयी व उसका चालक भी जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार, शुक्र वार की रात करीब नौ बजे भभुआ-कुदरा रोड पर कझार पुल के पास स्थित जयप्रकाश यादव के ईंट-भट्ठे पर लाठी-डंडों व हथियारों से लैस पांच अज्ञात अपराधी पहुंचे. उस वक्त ईंट-भट्ठे के कर्मचारी खाना खाने की तैयारी में थे.
अपराधियों ने मुंशी व चौकीदार के बारे में पूछताछ की. कर्मियों ने जब उन्हें मुंशी व चौकीदार की पहचान करायी, तो उन्होंने दोनों को कब्जे में ले लिया और अन्य चार कर्मियों को बगल के कमरे में मारपीट कर बंद कर दिया. इसके बाद चौकीदार ददन यादव व मुंशी दीनानाथ बैठा को हथियार के बल पर अपने साथ लेकर चले गये.
जाने से पहले अपराधियों ने ईंट भट्ठे के गल्ले से करीब 10 हजार रु पये व चार मोबाइल फोन भी लूट लिये.
कुछ देर बाद कमरे में बंद कर्मियों ने जब चिल्लाना शुरू किया, तो आसपास में मौजूद मजदूरों ने उनका दरवाजा खोला. मजदूरों ने घटना की जानकारी भट्ठे के मालिक को फोन पर दी.
आनन-फानन में घटना की सूचना कुदरा थाने को दी गयी. कुदरा थाने की पुलिस ने पूरी रात आसपास के इलाकों में छापेमारी की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. शनिवार की सुबह मुंशी व चौकीदार के शव पेड़ में बांधे हुए मिले.