भभुआ (ग्रामीण) : भाकपा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिला मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. धरने की अध्यक्षता कर रहे भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड विजय यादव ने कहा कि दिल्ली में 17 अगस्त कोबरा पोस्ट ने उस कड़वी सच्चाई को देश के सामने उजागर किया है जिसे बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. रणवीर सेना ने दलित गरीब महिलाओं की हत्या कर रहे थे.
क्योंकि वे अपने अधिकार को मांग कर रहे थे. रणवीर सेना के लोग ने खुद कहा है कि उन्हें भाजपा के शीर्ष नेताओं का संरक्षण प्राप्त था. वहीं, मौके पर उपस्थित भाकपा नेता मोरध्वज सिंह ने कहा कि रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया को भाजपा नेताओं द्वारा रुपये दिये जाते थे, जिससे रणवीर सेना अपने लिए हथियार और गोली खरीदते थे. रणवीर सेना संरक्षकों की जांच कर रही अमीरदास आयोग को 2005 में नीतीश कुमार ने भंग कर भाजपा नेताओं को बचाने का काम किया. इस मौके पर गोपाल प्रसाद, बजरंगी बिंद, राधेश्याम चौरसिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें.