इसको लेकर अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन मिश्र ने तोड़-फोड़ के मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है, जिसमें अज्ञात बीस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
अस्पताल में तोड़-फोड़ से लाखों का नुकसान
कुदरा/पुसौली: स्थानीय पीएचसी में रविवार की रात डॉक्टर के नहीं रहने के कारण घायल मरीज के परिजनों व उपद्रवियों द्वारा अस्पताल में दो एंबुलेंस व नये भवन का दरवाजा एवं खिड़की के शीशे ओपीडी में लगे टेबल, कुरसी सहित अन्य समानों की तोड़-फोड़ करने से सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इसको लेकर […]
कुदरा/पुसौली: स्थानीय पीएचसी में रविवार की रात डॉक्टर के नहीं रहने के कारण घायल मरीज के परिजनों व उपद्रवियों द्वारा अस्पताल में दो एंबुलेंस व नये भवन का दरवाजा एवं खिड़की के शीशे ओपीडी में लगे टेबल, कुरसी सहित अन्य समानों की तोड़-फोड़ करने से सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
उपद्रवियों के भय से बाथरूम बंद कर बचायी जान : सड़क दुर्घटना में घायल के अस्पताल में इलाज नहीं होने व डॉक्टर के नहीं रहने से नराज परिजनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा जम कर बवाल अस्पताल में मचाया, जिसके दौरान ड्यूटी पर तैनात सरोजा एवं मीना एएनएम बाथ रूम में बंद होकर जान बचायी. वहीं एंबुलेंस के ड्राइवर इमत्याज एवं ब्रजेश पटेल के साथ मारपीट तक लोगों ने की.
सुरक्षा गार्ड की मांग पर अड़े डॉक्टर : अस्पताल में तोड़ फोड़ के बाद सुरक्षा गार्ड एवं अन्य सुविधाओं को लेकर सोमवार को पूरे दिन कुदरा अस्पताल क ओपीडी एवं इमरजेंसी डॉक्टरों ने बंद रखा. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएन मिश्र ने बताया कि जब तक यह सुरक्षा का इंतजाम नहीं होंगे तो ड्यूटी डॉक्टर नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement