लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गांव में ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिया गया है. मगर, अब तक बिजली की सप्लाइ शुरू नहीं की गयी है. बिजली सप्लाइ के लिए विभाग द्वारा तार की भी मांग की गयी. लेकिन, विभागीय लापरवाही के कारण गांव के लोग अंधेरे में जीवन जीने पर विवश है.
Advertisement
बिजली सप्लाइ बहाल नहीं किये जाने से पचगांवा के लोगों में भारी नाराजगी, ऑफिस में ही लगा दिया ताला
भभुआ (नगर): बिजली व्यवस्था बहाल किये जाने को लेकर पचगांवा गांव के सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग की अनदेखी के खिलाफ आक्रोशित होकर कार्यालय परिसर में ताला जड़ दिया. प्राकृतिक और बिजली की दोहरी मार ङोल रहे लोगों का गुस्सा मंगलवार को देखने को मिला. विभाग में ताला जड़ने के बाद अधिकारियों के खिलाफ जम […]
भभुआ (नगर): बिजली व्यवस्था बहाल किये जाने को लेकर पचगांवा गांव के सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग की अनदेखी के खिलाफ आक्रोशित होकर कार्यालय परिसर में ताला जड़ दिया. प्राकृतिक और बिजली की दोहरी मार ङोल रहे लोगों का गुस्सा मंगलवार को देखने को मिला. विभाग में ताला जड़ने के बाद अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए किया गया था रोड जाम : पचगांवा गांव के लोगों ने बताया कि दो माह पहले भी बिजली विभाग का चक्कर लगाने के बाद कोई पहल नहीं की गयी. विवश होकर लोगों द्वारा भभुआ-सोनहन पथ को जाम किया गया था. इसके बाद विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. जिस जगह पर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. वहां भी ट्रांसफॉर्मर की चोरी होने की आशंका बनी हुई है. क्योंकि पूर्व में भी वहां से ट्रांसफॉर्मर की चोरी कर ली गयी थी. ट्रांसफॉर्मर तो लगा दिया गया. लेकिन, बिजली सप्लाइ के लिए तार नहीं लगाया गया है. इसके लिए लोग विभाग के कई बार चक्कर लगा चुके हैं.
पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग : गांववालों ने बताया कि महीनों से बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने से गांव के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. गांव में लगे चापाकलों की स्थिति भी खस्ताहाल है. वहीं, बिजली की व्यवस्था नहीं होने से खेतों में डाले गये धान के बिचड़े पानी के अभाव में सूख रहे हैं. बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. बिजली विभाग के मनमाने रवैये से लोगों में काफी रोष है. इसी के परिणामस्वरूप तालाबंदी की गयी है.
मैटेरियल की है कमी
मैटेरियल की कमी की वजह से काम बाधित है. यहां मैटेरियल समय से नहीं पहुंचता. गांववालों द्वारा विभाग में की गयी तालाबंदी की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है.
अखिलेश्वर कुमार, प्रोजेक्ट एसडीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement