कार्यक्रम की अध्यक्षता सैफ अली ने की और संचालन राशिद रौशनर ने किया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि व युवा जोश प्रमुख विकास पटेल उर्फ लल्लू सिंह ने सभा में सरकारी तंत्र के कामकाज पर प्रश्नचिह्न् लगाते हुए कहा कि गरीब, उपेक्षित व युवाओं का हर स्तर पर शोषण किया जा रहा है. समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने से ही देश का विकास संभव है. अगर, बिहार के युवा कुछ कर गुजरने को तैयार हों तो इस राज्य का तकदीर और तसवीर बदली जा सकती है.
Advertisement
‘गरीबों का किया जा रहा शोषण’
भभुआ (नगर): विधानसभा चुनाव की सरगरमी को देखते हुए युवा जोश का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय नगरपालिका मैदान में संपन्न हुआ. सम्मेलन में भभुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड व पंचायत स्तर से हजारों की संख्या में युवा जोश के कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता सैफ अली ने की और संचालन राशिद रौशनर […]
भभुआ (नगर): विधानसभा चुनाव की सरगरमी को देखते हुए युवा जोश का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय नगरपालिका मैदान में संपन्न हुआ. सम्मेलन में भभुआ विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंड व पंचायत स्तर से हजारों की संख्या में युवा जोश के कार्यकर्ता शामिल हुए.
सम्मेलन में उमड़ी युवाओं की भीड़ : युवा जोश के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिले के दूर-दराज के गांवों व कस्बों से काफी संख्या में युवा एकजुट हुए. भभुआ विधानसभा क्षेत्र के बेलावं, खजुरा, बसुहारी, करवंदिया, अकोढ़ी, मिरियां, डुमरैठ, सिकठी व अखलासपुर आदि कई गांवों के युवा जोश के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे. सम्मेलन में सभी ने एक स्वर में भावी विधायक के रूप में युवा जोश प्रमुख का समर्थन कर जोश भरते रहे.
मंटू सिंह पटेल बने नगर अध्यक्ष : कार्यकर्ता सम्मेलन में युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें भभुआ के नगर अध्यक्ष के रूप में मंटू सिंह पटेल, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष ब्रजेश राम, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष सैफ अली, कोषाध्यक्ष रासीद रौशन, भभुआ प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव का चयन किया गया. सम्मेलन में अगिA नाम से एक समूह का भी गठन किया गया, जिसका प्रभार पिंटू सिंह पटेल को दिया गया. इस समूह में अभय पटेल, गिन्नी और कौशल भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement