नुआंव: ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले किसानों को बागवानी मिशन के तहत फलदार पौधे लगा कर आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार पहल कर रही है. ताकि जिन किसानों की जमीन पर फसल नहीं हो पा रही है, उन्हें ऐसे पौधे लगा कर उससे प्राप्त इनकम से जीवन यापन कर सके. यह योजना मनरेगा के तहत चलायी जा रही है.
इसके लिये विभाग ने सीएमएक्स नामक कंपनी को इसका जिम्मा सौंपा है. यह कंपनी किसान द्वारा एक कट्ठा जमीन पर कम से कम दस फलदार पौधे लगाना है. इसके लिये विभाग किसान को पौधा,से लेकर प्लांटेशन, खाद, तकनीकी जानकारी, पानी की व्यवस्था, यहां तक कि पौधा के सूखने की स्थिति में कंपनी नि:शुल्क पौधा देगी. साथ ही पांच साल तक इसकी देख भाल भी करेगी. विडंबना यह है कि प्रखंड के किसान सिंहासन सिंह, शिवमूरत सिंह, भोला सिंह, ललन पांडेय सहित कई किसान इस योजना की जानकारी व लाभ के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन, उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी मनरेगा पदाधिकारी द्वारा नहीं मिल पा रही है.