सराती की ओर से शामिल कुछ बदमाश लोगों द्वारा की गयी मारपीट में बीच बचाव करने गये अन्य लोगों को भी चोटें आयी हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परमालपुर के रहनेवाले वकील नट के यहां दो जगहों से बरात आयी हुई थी. वकील नट की पुत्री गुड़िया के लिए बरात औरंगाबाद के मुंशी बिगहा से आयी हुई थी. जबकि उसकी बहन पूजा के लिए सोनहन थाना क्षेत्र के ही तमाढ़ी गांव से बरात आयी हुई थी. बरातियों के स्वागत के लिए लड़की वालों की तरफ से नाच प्रोग्राम की भी तैयारी की गयी थी. नाच प्रोग्राम के दौरान ही लड़की वाले की ओर से शामिल कुछ असामाजिक लोगों ने नाच पेश कर रही नर्तकियों पर फब्तियां कसना और छेड़ना शुरू कर दिया.
कुछ लोग स्टेज पर चढ़ कर नर्तकियों को पकड़ने और उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया. इस पर बरात में शामिल लोगों से रहा नहीं गया और उनलोगों ने नर्तकियों को छेड़ रहे लोगों से ऐसा करने से मना किया तो लोग स्टेज से उतर कर उनसे उलझ पड़े और इसी विवाद मे बात बढ़ती गयी और लोगों ने बरात में शामिल रहे लोगों को लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया. मारपीट शुरू होते ही भगदड़ मच गयी और नाच प्रोग्राम को बंद कर दिया गया. उधर, मारपीट करने के बाद सभी बदमाश वहां से तत्काल फरार हो गये. वहीं, मारपीट में घायल हुए लोगों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने किया. इस मामले में परमालपुर गांव के नौ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें परमालपुर के जनरेश्वर नट, गजु नट, मुन्ना नट, टुन्ना नट, मोकरम के विनोद नट सहित अन्य को जानलेवा हमला करने का आरोपित बनाया गया है. सोनहन पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए मारपीट करनेवालों की गिरफ्तारी में लगी हुई है.