21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सकीय व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश

भभुआ(सदर). जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक में सुधार व मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में गति प्रदान करने के लिए जिले के वरीय अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मंगलवार को जिला सभागार कक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनेक वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में […]

भभुआ(सदर). जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक में सुधार व मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य कार्यक्रमों में गति प्रदान करने के लिए जिले के वरीय अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. मंगलवार को जिला सभागार कक्ष में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनेक वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम में बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश कुमार सिंह व राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध जायसवाल ने अधिकारियों को प्रशिक्षित किया.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में गति लाने एवं इसमें नियमित सुधार हेतु यह आवश्यक है कि चिकित्सा प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी इसका सतत अनुश्रवण करना है और उन्हें अपने अधीनस्थ स्वास्थ्य क्षेत्रों नियमित निरीक्षण भी करना है.

इसके तहत जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक माह न्यूनतम एक पीएचसी का निरीक्षण किया जायेगा. इसके अलावा जिले के वरीय उप समाहर्ता जैसे अधिकारी प्रत्येक माह अपने प्रभार वाले प्रखंडों के सभी पीएचसी व उस क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित रेफरल, अनुमंडलीय, जिला व शहरी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. इस कार्य के लिए सिविल सजर्न डॉ कृष्ण बल्लभ सिंह को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान एडीएम अमरेंद्र कुमार शाही, एसडीओ ललन प्रसाद, खुर्शीद अनवर, वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार, श्वेता मिश्र, सूरज प्रसाद व जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विवेक कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें