Advertisement
किसान को घायल कर छीने 2.13 लाख रुपये
रामगढ़ : रामगढ़ के सिसौढ़ा-कलानी रोड पर बहपुरा गांव के पास रविवार की सुबह बाइक सवार तीन लुटेरों ने नथुआ के किसान युक्तिनाथ पांडेय पर हमला कर दो लाख 13 हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट के दौरान लुटेरों ने किसान पर धारदार हथियार से हमले भी किये व उसे जख्मी कर दिया. पुलिस ने इस […]
रामगढ़ : रामगढ़ के सिसौढ़ा-कलानी रोड पर बहपुरा गांव के पास रविवार की सुबह बाइक सवार तीन लुटेरों ने नथुआ के किसान युक्तिनाथ पांडेय पर हमला कर दो लाख 13 हजार रुपये लूट लिये. लूटपाट के दौरान लुटेरों ने किसान पर धारदार हथियार से हमले भी किये व उसे जख्मी कर दिया.
पुलिस ने इस पूरे मामले को संदेहास्पद बताया है. किसान ने बताया कि वह सुबह अपने बेटे अजीत कुमार पांडेय के साथ बाइक से दो लाख 13 हजार रुपये लेकर दिलदारनगर पशु मेले में गाय खरीदने जा रहे थे. उन्होंने डेयरी खोलने के लिए सिसौढ़ा स्थित बैंक ऑफ इंडिया से ऋण लिया था. ऋण के पैसे को लेकर किसान युक्ति नारायण पांडेय अपने बेटे के साथ बाइक से दिलदानगर जा रहे थे.
तभी सिसौढ़ा-कलानी रोड पर बहुपुर गांव के पास पीछे से बाइक पर सवार तीन लोगों ने किसान के बेटे की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी व युक्तिनाथ पांडेय की जेब से दो लाख 13 हजार रुपये छीनने लगे. जब किसान ने इसका विरोध किया, तो नुकिले हथियार से उनके सीने पर हमला कर जख्मी कर दिया व उनके बेटे को बंधक बना लिया. हमले से जख्मी किसान से अपराधियों ने रुपये छीन लिये व फरार हो गये.
लूट के शिकार किसान ने इस घटना की सूचना रामगढ़ थाने को दी. मौके पर पहुंची रामगढ़ पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी. वहीं जख्मी किसान को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement