Advertisement
बाइक के लिए पत्नी को पीट कर किया बेहोश
भभुआ (ग्रामीण) : समाज को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं आये दिन देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही घटना बुधवार को चांद थाना क्षेत्र के सुरहां में देखने को मिली. एक दहेज लोभी पति सिकंदर मियां ने दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण अपने पत्नी रेशमा बेगम को पीट-पीट कर बुरी तरह से […]
भभुआ (ग्रामीण) : समाज को शर्मसार कर देने वाली घटनाएं आये दिन देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही घटना बुधवार को चांद थाना क्षेत्र के सुरहां में देखने को मिली. एक दहेज लोभी पति सिकंदर मियां ने दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण अपने पत्नी रेशमा बेगम को पीट-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया.
उसने उसकी इतनी पीटा कि वह बेहोश हो गयी. मारपीट के बाद सिकंदर उसे बेहोशी की हालत में छोड़ कर भाग गया. घंटों बेहोश रहले के बाद जब रेशमा को होश आया, तो वह ग्रामीणों की मदद से भभुआ सदर अस्पताल पहुंची व अपने पिता असलम धोबी को फोन कर इस घटना की सूचना दी. रेशमा बेगम ने महिला थाने में पति के ऊपर दहेज को लेकर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रेशमा बेगम ने बताया कि आठ साल पूर्व उसकी शादी सिकंदर मियां से हुई थी. शादी के बाद से ही पति भैंस व बाइक की मांग करने लगे. रेशमा के पिता ने भैंस तो दे दी, पर बाइक नहीं दे पाये. बाइक न मिलने से नाराज पति ने हमेशा उसकी पिटाई किया करता था.
रेशमा ने बताया कि शादी पति की प्रताड़ना के वजह से वह अपने मायके में रह रही थी. लेकिन, एक माह पूर्व उसके पति व ससुर आकर मायके ले गये. महिला थानाध्यक्ष अनामिका यादव ने बताया कि रेशमा बेगम ने अपने पति सिकंदर मियां सहित पांच लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement